7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Elections voting: वोट डालने से रोका, गरीबों को किया परेशान, सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर लगाए आरोप

Delhi Election 2025: सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि उन स्थानों पर बैरिकेडिंग की जा रही है जो कि आम आदमी पार्टी के गढ़ माने जाते हैं। आप नेता ने बताया कि बाइक, स्कूटर और कार की अनुमति नहीं है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Feb 05, 2025

Saurabh Bhardwaj

Saurabh Bhardwaj

Delhi Elections voting: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों (Delhi Election 20225) के लिए आज मतदान हो रहा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर मतदाताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर मतदान केंद्रों पर लोगों को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया। आप नेता ने कहा कि पुलिस ने वहां बैरिकेडिंग कर दी है, जिससे गरीब और सामान्य मतदाताओं को परेशानी हो रही है।

AAP नेता ने लगाया आरोप

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि उन स्थानों पर बैरिकेडिंग की जा रही है जो कि आम आदमी पार्टी के गढ़ माने जाते हैं। आप नेता ने बताया कि बाइक, स्कूटर और कार की अनुमति नहीं है। लोग वोट कैसे डालेंगे? क्या दिव्यांग और बुजुर्ग 200 मीटर चलकर वोट देने जाएंगे? चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस से सौरभ भारद्वाज ने सवाल करते हुए पूछा कि यह किस कानून या नियम के तहत हो रहा है?

डीसीपी ने दी प्रतिक्रिया

दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग और जिनके लिए चलना मुश्किल है, उनके लिए अपवाद है। वे अपनी कार अंदर लाकर वोट डाल सकते हैं। यह नियम हर जगह लागू किया जा रहा है, और हम उन स्थानों की जांच करेंगे जहां सौरभ भारद्वाज चिंता जता रहे हैं।

यह भी पढ़ें-दिल्ली चुनाव 2020 में एग्जिट पोल कितने सटीक थे? जानें

BJP पर पैसे बांटने का लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के साथ मिलकर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते लिखा जंगपुरा विधानसभा में नियमों के खिलाफ जाकर पुलिस की देखरेख में बीजेपी ने बूथ पर एक्स्ट्रा टेबल लगाई हुई थी। इसी बूथ के पीछे घर में पैसे बांटे जा रहे थे। मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के भारी विरोध पर बूथ से टेबल तो हटवाई गई लेकिन चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस ने घर में पैसे बाँटने के मामले में कोई एक्शन नहीं लिया।