राष्ट्रीय

Delhi Election Result 2025: ‘…और लड़ो आपस में’, दिल्ली में AAP और Congress को लेकर सामने आए रुझानों पर उमर अब्दुल्ला ने कसा तंज

Delhi Election Result 2025: आप और कांग्रेस को लेकर सामने आ रहे रुझानों पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तंज कसा है। सीएम उमर ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पोस्ट के जरिए कटाक्ष किया है।

less than 1 minute read
Feb 08, 2025

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में भारती जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलता नजर आ रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी पिछड़ती दिख रही है, जबकि रुझानों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है। आप और कांग्रेस को लेकर सामने आ रहे रुझानों पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तंज कसा है। सीएम उमर ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पोस्ट के जरिए कटाक्ष किया है। लिखा है- ‘और लड़ो आपस में’।

'और लड़ो आपस में। समाप्त कर दो एक दूसरे को'

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को अपने इस पोस्ट के साथ ही एक जीआईएफ भी साझा किया है। इसमें साधु रौद्र रूप में नजर आ रहा है। जीआईएफ के नीचे एक टेक्स्ट लिखा हुआ नजर आ रहा है, 'और लड़ो आपस में। समाप्त कर दो एक दूसरे को।' सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट काफी चर्चा में है।

रुझानों में बीजेपी को पूर्णबहुमत

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आ रहे रुझानों की बात करें, तो भाजपा इस बार बाजी मारती हुई नजर आ रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा दिल्ली में 42 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि आम आदमी पार्टी 28 सीट पर सिमटती दिख रही है। रुझानों में नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं। दिल्ली में 19 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की जा रही है। आज 699 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा। इससे पहले 7 फरवरी को चुनाव आयोग ने दिल्ली में पड़े कुल मतदान का आंकड़ा पेश किया था। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर कुल 60.54 फीसदी मतदान हुआ था।

Also Read
View All

अगली खबर