राष्ट्रीय

Delhi Election Result: दिल्ली में ‘M’ फैक्टर वाली इन सीटों ने बचाई AAP की लाज, जानें किस सीट से कौन जीता

Delhi Election Result: दिल्ली में भले ही आम आदमी पार्टी की हार हुई है, लेकिन मुस्लिम सीटों पर प्रत्याशियों ने पार्टी की लाज बचाई है। आम आदमी पार्टी के 5 में से 4 मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है।

2 min read
Feb 08, 2025
amanatullah khan

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे स्पष्ट हो गए है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत मिली है। वहीं आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुल पाया है। दिल्ली में भले ही आम आदमी पार्टी की हार हुई है, लेकिन मुस्लिम सीटों पर प्रत्याशियों ने पार्टी की लाज बचाई है। आम आदमी पार्टी के 5 में से 4 मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। दिल्ली में इन सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत की दर्ज…

1- ओखला विधानसभा सीट

दिल्ली में सबसे ज्यादा मुस्लिम बहुल सीट चर्चा में रही वो ओखला विधानसभा सीट है। ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ने जीत हासिल की है। हालांकि ओखला सीट से सुबह अमानतुल्लाह खान पीछे चल रहे थे लेकिन बाद में बढ़त बनाते हुए अमानतुल्लाह खान ने जीत दर्ज की। अमानतुल्लाह खान ने ओखला विधानसभा सीट से 23639 वोटों से जीत दर्ज की है। इस सीट पर दूसरे नंबर पर बीजेपी के मनीष चौधरी रहे। मनीष चौधरी को 65304 वोट मिले।

2- बल्लीमारान विधानसभा सीट

बल्लीमारान विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के इमरान हुसैन ने जीत दर्ज की है। इस सीट पर आप प्रत्याशी ने 29823 वोटों से जीत दर्ज की है। दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी कमल बागरी रहे। बीजेपी प्रत्याशी को 27181 वोट मिले। इस सीट पर कांग्रेस के हारुन यूसुफ तीसरे नंबर पर रहे। हारुन यूसुफ को 13059 वोट मिले।

3- सीलमपुर विधानसभा सीट 

सीलमपुर विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी चौधरी जुबेर अहमद को जीत मिली है। चौधरी जुबेर अहमद ने 42477 वोटों से जीत दर्ज की है। इस सीट पर दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा को 36352 वोट मिले। वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही। कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल रहमान को 16551 वोट मिले।

4- मटिया महल विधानसभा सीट

आप प्रत्याशी आले मोहम्मद ने मटिया महल विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। आले मोहम्मद ने 42724 वोटों से जीत हासिल की है। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को दीप्ती इंदौरा को 15396 वोट मिले। वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी आसिम अहमद रहे जिन्हें 10295 वोट मिले।

2020 के मुकाबले कम जीते मुस्लिम विधायक

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के मुकाबले इस बार मुस्लिम विधायक कम जीते है। दिल्ली चुनाव 2020 में 5 मुस्लिम विधायक जीते थे। वहीं इस बार 4 मुस्लिम विधायक जीते है।

Also Read
View All

अगली खबर