राष्ट्रीय

Delhi New CM: शपथ ग्रहण का समय-स्थान और मेहमान तय, अब बस BJP सीएम के नाम के ऐलान का इंतजार

दिलचस्प बात यह है कि भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी को विकास की पटरी पर लाने के अपने वादे के बाद शपथ ग्रहण समारोह का नाम 'विकसित दिल्ली शपथ समारोह' रखा है।

3 min read
Feb 19, 2025

Delhi CM: राष्ट्रीय राजधानी की प्रगति का एक नया अध्याय शुरू होने का दावा करते हुए दिल्ली भाजपा ने लोगों को रामलीला मैदान में 'विकसित दिल्ली शपथ समारोह' के लिए आमंत्रित किया, जहां मुख्यमंत्री और बाकी कैबिनेट सदस्य शपथ लेंगे। चुनाव परिणाम आने के 11 दिन बाद प्रदेश पार्टी मुख्यालय में आज शाम छह बजे होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में नए सीएम के चेहरे पर मोहर लगेगी। नए सीएम के लिए एक दर्जन से अधिक विधायकों के नाम चर्चा में हैं लेकिन नजर रहेगी कि भाजपा आलाकमान इन चेहरों में से ही किसी को दिल्ली की कमान सौंपेगा अथवा अप्रत्याशित चयन से चौंकाएगा। कल दोपहर 12:05 बजे नए सीएम का शपथ ग्रहण होना है। शपथ ग्रहण का समय-स्थान और मेहमान तय हो गया है। अब बस बीजेपी CM के नाम के ऐलान का इंतजार किया जा रहा है।

20 फरवरी को होगा समारोह

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में दिल्ली भाजपा ने कहा, दिल्ली की प्रगति का एक नया अध्याय शुरू होने वाला है। 'विकसित दिल्ली शपथ समारोह' के साथ हम सब मिलकर दिल्ली में विकास की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ेंगे। रामलीला मैदान में आएं और इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें! यह भाजपा के लिए शक्ति प्रदर्शन का बड़ा अवसर होगा, लेकिन इस समारोह का मुख्य आकर्षण कैब चालक, ऑटो चालक और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग होंगे।

रामलीला मैदान में 'विकसित दिल्ली शपथ समारोह'

दिलचस्प बात यह है कि भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी को विकास की पटरी पर लाने के अपने वादे के बाद शपथ ग्रहण समारोह का नाम 'विकसित दिल्ली शपथ समारोह' रखा है। पार्टी ने पिछली आप सरकार पर अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहने का आरोप लगाया है। चुनावों से पहले भाजपा ने अपने घोषणापत्र में 'विकसित दिल्ली संकल्प' नाम से वादा किया था कि जब पार्टी सरकार बनाएगी तो वह दिल्ली को एक नई दिशा देगी।

समारोह के लिए तीन मंच तैयार

शपथ ग्रहण समारोह में तीन तरह के मंच बनेंगे। मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मनोनीत मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद के सहयोगी सदस्य बैठेंगे। इसके अलावा दूसरे मंच पर धर्मगुरुओं और विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे, तीसरे मंच पर संगीत कार्यक्रम से जुड़े कलाकार रहेंगे। गायक कैलाश खेर प्रस्तुति देंगे।

पीएम मोदी, अमित शाह, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री

गुरुवार को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। सूत्रों के अनुसार, नए मुख्यमंत्री और पूरा मंत्रिमंडल एक बड़े कार्यक्रम में शपथ लेंगे। भाजपा दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और लोकप्रिय सांसद आमंत्रित लोगों में शामिल हैं। आप के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी को भी समारोह में आमंत्रित किया जाएगा।

बॉलीवुडर स्टार्स, उद्योगपति और धर्मगुरुओं भी होंगे शामिल

रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले गीत-संगीत का रंगारंग कार्यक्रम होगा। प्रसिद्ध गाय​क कैलाश खैर की प्रस्तुति देंगे। फिल्मी सितारे अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी, कैलाश खैर सहित 50 से ज्यादा फिल्मी सितारे मौजूद रहेंगे। इनके अलावा प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी सहित एक दर्जन उद्योगपति भी शामिल होंगे। धर्मगुरुओं बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जा रहा है।

इस खास मेहमानों को भेजा जा रहा है न्यौता

1 झुग्गी बस्ती के अध्यक्ष
2 वूमेन ऑटो ड्राइवर
3 कैब ड्राइवर
4 ऑटो ड्राइवर
5 दिल्ली किसान नेता

विधायक दल की बैठक में तय होगा सीएम

मुख्यमंत्री का नाम बुधवार शाम को भाजपा विधायक दल अपने मुख्यालय में चुनेगा। दिल्ली भाजपा के एक नेता ने बताया कि भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार शाम करीब सात बजे होने की संभावना है। बैठक के तुरंत बाद नए मुख्यमंत्री और सदन के नेता के पक्ष में सभी विधायकों द्वारा हस्ताक्षरित समर्थन पत्र उपराज्यपाल (एलजी) वी.के. सक्सेना को सौंपा जाएगा। बुधवार को दिल्ली भाजपा कार्यालय में कई दौर की बैठकें हुईं।

27 साल बाद दिल्ली में खिला कमल

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतीं, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिलीं। कांग्रेस पार्टी लगातार तीसरी बार एक भी सीट हासिल करने में विफल रही। खास बात यह है कि राष्ट्रीय राजधानी में 27 साल बाद कमल खिला है।

Updated on:
19 Feb 2025 02:43 pm
Published on:
19 Feb 2025 02:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर