
Delhi New CM: दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर बुधवार को सस्पेंस खत्म होगा। चुनाव परिणाम आने के 11 दिन बाद प्रदेश पार्टी मुख्यालय में शाम छह बजे होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में नए सीएम के चेहरे पर मोहर लगेगी। नए सीएम के लिए एक दर्जन से अधिक विधायकों के नाम चर्चा में हैं लेकिन नजर रहेगी कि भाजपा आलाकमान इन चेहरों में से ही किसी को दिल्ली की कमान सौंपेगा अथवा अप्रत्याशित चयन से चौंकाएगा।
गुरुवार को सुबह 11 बजे ऐतिहासिक रामलीला मैदान में भव्य समारोह में मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई जाएगी। समारोह में करीब 30 हजार से अधिक लोगों को आमंत्रण भेजे जाने की बात कही जा रही है। इसमें एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, धर्मगुरु, अक्षय कुमार सहित 50 से अधिक फिल्मी सितारे और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को विशेष तौर पर बुलाया जा रहा है।
शपथ ग्रहण समारोह में तीन तरह के मंच बनेंगे। मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मनोनीत मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद के सहयोगी सदस्य बैठेंगे। इसके अलावा दूसरे मंच पर धर्मगुरुओं और विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे, तीसरे मंच पर संगीत कार्यक्रम से जुड़े कलाकार रहेंगे। गायक कैलाश खेर प्रस्तुति देंगे।
Updated on:
19 Feb 2025 08:59 am
Published on:
19 Feb 2025 07:39 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
