आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा मोहल्ला क्लीनिक बंद करने की योजना बना रही है।
Delhi Politics: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम रेखा गुप्ता एक के बाद एक बड़े फैसले रही हैं। बीजेपी सरकार दिल्ली में 250 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक बंद करने जा रही है। इसको लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने इसको लेकर बीजेपी पर हमला बोला है।
सत्येंद्र जैन का कहना है कि बीजेपी सरकार 250 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक बंद करने जा रही है, जिससे दिल्ली की आम जनता को बड़ा नुकसान होगा। आप नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान दिल्ली में 550 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक खोले गए थे, जहां इलाज, दवाई और टेस्ट मुफ्त किए जाते थे।
दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने आरोप लगाया कि अब बीजेपी सरकार मोहल्ला क्लीनिक बंद करने की तैयारी कर रही है, जो दिल्ली की जनता के लिए हानिकारक होगा। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में सरकारी जमीन नहीं है, वहां किराए पर जमीन लेकर मोहल्ला क्लीनिक चलाना कोई गलत बात नहीं है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि दिल्ली के कई सरकारी कार्यालय किराए पर चल रहे हैं, तो फिर मोहल्ला क्लीनिक चलाने में क्या बुराई है। वहीं, बीजेपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार पर आरोप लगाया कि उसने दिल्ली की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को बर्बाद किया है।
बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने गुरुवार (6 मार्च) को मोहल्ला क्लीनिक बंद करने का आदेश जारी किया था। उन्होंने बताया कि करीब 250 मोहल्ला क्लीनिक किराए के मकान में चल रहे हैं। इनमें से कई केवल कागजों पर ही चल रहे हैं। बीजेपी मंत्री के मुताबिक, इन क्लीनिकों को हर महीने 20 से 25 हजार रुपए किराया दिया जा रहा था। इसके अलावा बिजली के खर्च का अलग से भुगतान होता था। इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया गया है।