राष्ट्रीय

दिल्ली चुनाव से पहले सीएम भगवंत मान के घर EC की रेड? AAP ने किया दावा, अधिकारी ने Raid को लेकर कही ये बात

Delhi Election 2025: अधिकारियों ने कहा कि ये कोई रेड नहीं है, बल्कि बीजेपी सांसद रवनीत बिट्टू ने शिकायत की थी। इसी मामले की जांच की जा रही है। पंजाब के सीएम भगवंत मान के खिलाफ चुनाव आयोग को cvigil ऐप पर शिकायत की थी। 

2 min read
Jan 30, 2025
Bhagwant Mann

Delhi Election 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। दिल्ली चुनाव से पहले गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि चुनाव आयोग के कुछ अधिकारी पंजाब के सीएम भगवंत मान के दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस आवास पर तलाशी लेने पहुंचे है। वहां मौजूद अधिकारियों ने कहा कि ये कोई रेड नहीं है, बल्कि बीजेपी सांसद रवनीत बिट्टू ने शिकायत की थी। इसी मामले की जांच की जा रही है। पंजाब के सीएम भगवंत मान के खिलाफ चुनाव आयोग को cvigil ऐप पर शिकायत की थी।

AAP ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना

इसकी सूचना मिलते ही आम आदमी पार्टी भड़क गई। आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हार सामने देख, कांप उठी भाजपा। बीजेपी की दिल्ली पुलिस पंजाब के सीएम भगवंत मान के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है। बीजेपी वाले दिनदहाड़े पैसे, जूते, चादर बांट रहे हैं, मगर पुलिस और चुनाव आयोग की आंखों पर भाजपाई पट्टी बंधी है। 

आतिशी ने एक्स पर किया पोस्ट

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए आतिशी ने लिखा कि दिल्ली पुलिस भगवंत मान जी के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है। भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं- वो नहीं दिखता। बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुँच जाते हैं। वाह री भाजपा! दिल्ली वाले 5 तारीख़ को जवाब देंगे!

चुनाव आयोग ने दिया स्पष्टीकरण

सीएम भगवंत मान के घर पर ईसी की रेड वाले आम आदमी पार्टी के दावे पर चुनाव आयोग ने स्पष्टीकरण दिया है। चुनाव आयोग ने सीएम मान के आवास पर किसी भी तरह की छापेमारी से इनकार करते हुए कहा है कि चुनाव आयोग कोई जांच नहीं करता है। EC के एक अधिकारी ने कहा चुनाव आयोग न तो कोई छापेमारी करता है और न ही किसी जांच में हस्तक्षेप करता है। फ्लाइंग सर्विलांस टीम/एफएसटी ने सी-विजिल ऐप पर की गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई की, जो आम जनता के लिए एमसीसी के उल्लंघन की रिपोर्ट करने के लिए खुला है। इसके आधार पर कार्रवाई शुरू की गई। अधिकारी ने आगे कहा कि शिकायत सी-विजिल ऐप पर पैसे बांटने की थी, जिसका 100 मिनट में निपटारा करना था, इसलिए टीम वहां मौजूद थी। सचिन पायलट की मुरीद हुई रागिनी नायक, जमकर की तारीफ, देखें वीडियो...

Also Read
View All

अगली खबर