चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनवों की तारीख मॆें बदलाव किया है। अब 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर इस वक्त बड़ी खबर आई है। चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीख में बदलाव किया है। अब 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें कि चुनाव आयोग ने छुट्टियों की वजह से विधानसभा चुनावों की तारीख बदली है।
बता दें कि BJP और इनेलो ने विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव करने की मांग की थी। बीजेपी और इनेलो ने चुनाव आयोग को छुट्टियों का हवाला देकर चिट्ठी भी लिखी थी और अपील की थी कि मतदान प्रतिशत पर छुट्टियों का असर न हो, इसको लेकर चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाई जानी चाहिए।