राष्ट्रीय

Fact Check: क्या भारत के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिल रही है ? जानिए सच

One Family One Job Scheme Fact Check: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले भारत के तमाम बेरोजगारों के लिए यह एक खास खबर है। पढ़िए पूरी खबर।

3 min read
Jun 19, 2025
देश में हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलने की वायरल सूचना का सच। (फोटो: PIB)

One Family One Job Scheme Fact Check: सरकारी नौकरी (Government Job) हर बेरोजगार का सपना होती है, लेकिन इसके लिए सही जानकारी और पूरी प्रामाणिक व सत्यापित जानकारी होना जरूरी है। यू ट्यूब चैनल "SarkariYojana573" के एक वीडियो में यह दावा किया गया है कि सरकार की ओर से "एक परिवार - एक नौकरी योजना" (One Family One Job Scheme) के तहत भारत के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। यह सूचना वायरल होते ही सरकार हरकत में आई और भारत सरकार के सूचना व प्रसारण मंत्रालय से संबंधित पत्र सूचना कार्यालय ने इसका फैक्टचेक (PIB Fact Check) कर सभी आम नागरिकों को आगाह किया है कि यह दावा फर्जी (Government Job Fake Claim) है। पीआईबी ने साफ किया कि केंद्र सरकार की ओर से इस नाम की कोई योजना नहीं चलाई (Sarkari Yojana Fake News) जा रही है। यह भी कहा कि सरकारी भर्तियों से जुड़ी सही और प्रमाणिक जानकारी के लिए संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ही देखें। लिहाजा अफवाहों से बचें, सही जानकारी अपनाएं।

इस सूचना पर कई यूजर्स के कमेंट आए

इस पर एक्स यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कहा, तथ्य जाँचने के बजाय, आप ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं कर सकते, उनके चैनल को बंद कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।

एक अन्य यूजर कमेंट था, कोई बात नहीं! इस फ़र्ज़ी न्यूज़ को हकीकत बनाने दो। ऐसी योजना लाओ।

इसी तरह एक और यूजर ने एक्स पर लिखा है, क्या यह संभव भी है, क्या लोग मूर्ख हैं जो ऐसी बातों में आ जाते हैं? सामान्य ज्ञान इतना असामान्य क्यों है?

पीआईबी और सूचना व प्रसारण मंत्रालय आगे क्या कर सकते हैं?

PIB और सूचना व प्रसारण मंत्रालय की ओर से आने वाले दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसे फर्जी दावों के खिलाफ अभियान चलाया जा सकता है।

YouTube India से ऐसी फर्जी योजनाएं फैलाने वाले चैनलोंके बारे में रिपोर्टिंग की अपील की जा सकती है।

साइबर क्राइम सेल की ओर से इन दावों की निगरानी शुरू होने की संभावना है।

सरकार और जनता में जागरूकता की जरूरत

फेक न्यूज़ और डिजिटल साक्षरता: भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है, लेकिन डिजिटल लिटरेसी अब भी चुनौती है।

साइकोलॉजी ऑफ फर्जी उम्मीदें: बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं में 'सरकारी नौकरी' की उम्मीद इतनी मजबूत है कि वे ऐसे फर्जी दावों पर भी भरोसा कर लेते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और यूट्यूब को ऐसी सामग्री पर तेज रुख अपनाने की जरूरत है।

भारत में जून 2025 तक बेरोज़गारी दर

मई 2025 तक भारत की बेरोज़गारी दर: 5.6%

अप्रेल 2025 में: 5.1%

युवा बेरोज़गारी (15–29 वर्ष): 13.8%, जिसमें शहरी युवाओं में यह 17.2% तक है।

ये आंकड़े भारत सरकार के नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) द्वारा पहली बार मासिक आधार पर जारी किए गए हैं।

अनुमानित बेरोज़गारों की संख्या

भारत की कुल श्रम शक्ति (15 वर्ष से ऊपर) लगभग 45 करोड़ है। यदि 5.6% बेरोज़गारी दर लागू की जाए तो अनुमानित बेरोज़गारों की संख्या लगभग 2.5 करोड़ (25 मिलियन) बैठती है।

युवाओं में बेरोज़गारी सबसे अधिक

उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी नौजवानों को उपयुक्त रोजगार नहीं मिल पा रहा।
स्किल गैप, अनुभव की कमी और प्राइवेट सेक्टर में सीमित अवसर इसकी प्रमुख वजहें हैं।

रोजगार के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदम, जिन पर भरोसा करें

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)।

स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया।

मेक इन इंडिया।

अटल इनोवेशन मिशन।

राष्ट्रीय रोजगार सेवा (National Career Service Portal)।

PM रोजगार मेला – हर महीने सरकारी नौकरियों की भर्ती ड्राइव।

Also Read
View All

अगली खबर