राष्ट्रीय

इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भीषण आग, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Raja Garden Fire: दिल्ली के राजा गार्डन में एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Aug 18, 2025
दिल्ली अग्निशमन सेवा (Photo-IANS)

Raja Garden Fire: देश की राजधानी दिल्ली के राजा गार्डन में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। राजा गार्डन में एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि आग लगने की सूचना पीसीआर को मिली, जिसके बाद पुलिसकर्मी और दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) मौके पर पहुंचे। डीएफएस ने इलाके में पाँच दमकल गाड़ियाँ तैनात कीं।

ये भी पढ़ें

Bihar News बिहार में अमीनों के हड़ताल पर सरकार ने लिया कड़ा एक्शन, 10,775 का लॉगिन ब्लॉक, दफ्तरों में नो एंट्री

चार लोगों की मौत

घटना के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा कि वहां पहुंचने पर, वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पांच लोग अंदर फंसे हुए थे। कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक शख्स का इलाज चल रहा है।

धुएं की वजह से हो गए थे बेहोश

डीएफएस अधिकारियों के अनुसार, दो महिलाओं सहित चार लोग धुएं की वजह से बेहोश हो गए और उन्हें एम्बुलेंस से पास के अस्पतालों में ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि शाम 4:10 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

हादसे की सूचना मिलने के बाद बीजेपी विधायक कैलाश गंगवाल घटना स्थल पर पहुंचे। बीजेपी विधायक ने कहा कि हमको पता चला है कि महाराजा इलेक्ट्रॉनिक्स में आग लग गई। मेरे से पहले पूरा स्टाफ वहां मौजूद था। आग पूरी तरह बुझाई जा चुकी है। बताया जा रहा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग भड़की है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने की PM मोदी से मुलाकात, भेंट किया खास गिफ्ट

Published on:
18 Aug 2025 09:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर