राष्ट्रीय

पहले दिल का दौरा…फिर हुआ एक्सीडेंट, पत्नी मदद के लिए गिड़गिड़ाती रही: युवक के साथ इंसानियत ने भी तोड़ा दम

शनिवार सुबह मैकेनिक को दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद पत्नी रूपी ने तुरंत उन्हें स्कूटर पर बैठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की।

2 min read
Dec 17, 2025
बेंगलुरु में दिल का दौरा पड़ने से मैकेनिक की मौत (Photo-X)

बेंगलुरु से एक ऐसी घटना सामने आई है जो समाज में फैली उदासीनता और इंसानियत की कमी पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। दरअसल, 34 वर्षीय मैकेनिक को दिल का दौरा पड़ने के बाद पत्नी अस्पताल ले जा रही थी। वहीं रास्ते में वे सड़क पर गिर गए। महिला बेसुध पड़े पति को अस्पताल ले जाने के लिए गिड़गिड़ाती रही। सड़क पर गाड़ियां गुजरती रहीं, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। 

वहीं मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि समय पर इलाज न मिलने और रास्ते से गुजर रहे लोगों की उदासीनता के कारण उनके पति की जान चली गई। मृतक की पहचान वेंकटरमन के रूप में हुई है, जो बनशंकरी थर्ड स्टेज के इत्तामाडु स्थित बालाजी नगर का रहने वाला था। 

ये भी पढ़ें

कबड्डी खिलाड़ी की हत्या करने वाले का एनकाउंटर, शूटर ने बीच मैच में मारी थी गोली

मैकेनिक को पड़ा दिल का दौरा

शनिवार सुबह मैकेनिक को दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद पत्नी रूपी ने तुरंत उन्हें स्कूटर पर बैठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की। लेकिन रास्ते में स्कूटर का संतुलन बिगड़ गया और दोनों गिर गए। 

‘किसी ने नहीं की मदद’

इसके बाद सड़क पर पत्नी ने मदद के लिए पुकारा, लेकिन सड़क पर गाड़ियां चलती रही और किसी ने मदद नहीं की। इसके बाद एक कैब वाला रुका और उनकी मदद की, जब तक काफी देर हो चुकी थी। 

मृतक की पत्नी ने बताया कि अस्पताल में उन्हें बताया गया कि कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं है और पास के एक अन्य निजी अस्पताल जाने की सलाह दी गई। वहां ईसीजी जांच की गई, जिसमें पुष्टि हुई कि वेंकटरमन को दिल का दौरा पड़ा है। डॉक्टरों ने उन्हें विशेष इलाज के लिए जयदेवा अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

CCTV में कैद हुई घटना

वहीं स्कूटर से गिरने के बाद की घटना उस स्थान पर लगे एक भवन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रूपा ने एक मानवीय फैसला लेते हुए अपने पति की आंखें दान कर दीं। भावुक होते हुए उन्होंने कहा, “अगर किसी ने समय पर हमारी मदद की होती तो शायद मेरे पति की जान बच सकती थी। वह जीना चाहते थे, इसी वजह से दर्द में होने के बावजूद अस्पताल तक खुद स्कूटर चलाने की कोशिश कर रहे थे।”

अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग

रूपा ने उस निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जिस पर उन्होंने आरोप लगाया कि वहां न तो उनके पति का इलाज किया गया और न ही एंबुलेंस की व्यवस्था की गई। 

Published on:
17 Dec 2025 06:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर