दिल्ली सरकार के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) को 2 दिसंबर यानी शुक्रवार को स्थापित हुए 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। विश्वविद्यालय अपनी स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य पर दिल्ली के 25 गांवों को गोद लेने जा रहा है। विश्वविद्यालय ने अपने दोनों कैंपस, दिल्ली के द्वारका व पूर्वी दिल्ली के शाहदरा स्थित कैंपस के आसपास के गांव को गोद लेने का फैसला किया है। इसके तहत इन गांवों के लोगों को कानूनी सहायता, वित्तीय जागरूकता, साइबर साक्षरता, खेल-कूद के लिए प्रोत्साहन जैसे कदम उठाए जाएंगे।
दिल्ली सरकार के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) की तरफ से अपनी स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने की योजना तैयार की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से इस उपलक्ष्य पर 25 गांवों को गोद लिया जाएगा। इसकी निगरानी यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) सेल द्वारा की जाएगी। इसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज की भी मदद ली जाएगी। शुक्रवार को विश्वविद्यालय के द्वारका कैंपस में रजत जयंती समारोह का आयोजन की शुरुआत होगी। जीजीएसआईपीयू द्वारा शुक्रवार से साल भर अपनी स्थापना के 25 वर्ष को पूरे होने के अवसर पर कई समारोह के आयोजन किए जाएंगे। शुक्रवार को होने वाले कर्टन रेजर में विश्वविद्यालय के 25 सालों की विकास यात्रा को दर्शाती एक फिल्म भी इस अवसर पर दिखाई जाएगी। साल भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तहत रजत जयंती कल्चरल कार्यक्रम अनुगूंज, रजत जयंती स्पोर्ट्स मीट, रजत जयंती एल्युमिनी मीट, आईपीयू हेल्थ मेला जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
द्वारका 14 मेट्रो स्टेशन हो जीजीएसआईपीयू के नाम : कुलपति
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति, पद्मश्री से सम्मानित प्रो डॉ महेश वर्मा ने बताया कि यह एक बड़ी उपलब्धि है। आज हम दिल्ली की चुनिंदा यूनिवर्सिटी में से एक हैं। आम लोगों तक यूनिवर्सिटी की पहुंच बढ़ाने के लिए हम कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं। दिल्ली मेट्रो से हम गुजारिश कर रहे हैं कि द्वारका सेक्टर 14 मेट्रो स्टेशन का नाम यूनिवर्सिटी के नाम पर रखा जाए। यूनिवर्सिटी के सामने की सड़क का नाम भी हम यूनिवर्सिटी के नाम पर करने के लिए गुजारिश कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी कैंपस के नजदीक नवनिर्मित स्पोर्ट्स स्टेडियम के साथ एक साझेदारी करने पर विचार कर रहे हैं। इससे छात्रों को फायदा मिलेगा।