Haryana में विधानसभा चुनावों (Assembly Election) को लेकर ताऊ देवीलाल के पोते आदित्य चौटाला (Aditya Chautala) ने इनेलो ज्वाइन कर ली है।
Haryana Election 2024: हरियाणा (Haryana) में ताऊ देवीलाल के पोते आदित्य चौटाला (Aditya Chautala) ने इनेलो ज्वाइन कर ली है। बता दें कि दो दिन पहले आदित्य चौटाला ने हरियाणा कृषि मार्केटिंग बोर्ड से इस्तीफा दिया था। आदित्य चौटाला को इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने पार्टी में शामिल कराया है। इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीजेपी (BJP) के और भी बड़े नेता इनेलो में शामिल होना चाहते है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में डबवाली सीट से उनका नाम नहीं था। इसके बाद से अभय चौटाला नाराज हो गए और उन्होंने हरियाणा सरकार में चेयरमैन का पद भी छोड़ दिया। इसके बाद पूर्व सीएम और इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला से मुलाकात की। इसके बाद वह इनेलो में शामिल हो गए है।
अभय सिंह चौटाला ने आदित्य चौटाला को इनेलो का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है। आदित्य चौटाला डबवाली से इनेलो की टिकट पर चुनाव लडे़ेंगे और सोमवार को वे अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे। आदित्य चौटाला ने कहा कि रविवार को उन्होंने डबवाली में सर्मथकों की मीटिंग बुलाई थी और समर्थकों से रायशुमारी करने के बाद यह फैसला लिया है और वह इनेलो में शामिल होंगे।