Bhupinder Singh Hooda: Haryana Election Result में BJP को मिल रही बढ़त को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मेरे पास खबर है कि कई जगहों पर गिनती रोक दी गई है।
Haryana Election Result: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों (Haryana Assembly Election 2024) के लिए 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था। आज विधासनभा चुनावों के नतीजे घोषित किए जा रहे है। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस (Congress) आगे चल रही थी, वहीं अब बीजेपी (BJP) आगे चल रही है। वहीं अब तक बीजेपी ने 10 सीटों पर जीत हासिल कर ली है वहीं 37 सीटों पर आगे चल रही है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने 14 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 23 सीटों पर आगे चल रही है। हालांकि रुझानों के अनुसार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है।
रुझानों में बीजेपी को मिल रही बढ़त को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास खबर है कि कई जगहों पर गिनती रोक दी गई है। हमें बहुमत मिल रहा है। यह एक खेल है, गेंद कभी इधर होती है कभी उधर होती है। लेकिन हम अंतिम लक्ष्य हासिल करेंगे।
कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला (Aditya Surjewala) ने जीत हासिल की है। जीतने के बाद आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि यह युवाओं की शक्ति की जीत है। यह कैथल की जीत है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस जीत को संभव बनाया।