
aftab ahmed
Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) के नतीजों में बीजेपी (BJP) को मिल रही बढ़त के बीच नूंह (Nuh) से कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद (Aftab Ahmed)ने जीत हासिल की हैं। जीत के बाद आफताब अहमद ने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं। यह फिर से साबित हो गया है कि बीजेपी के 10 साल के शासनकाल में उन्होंने जो विभाजनकारी राजनीति की उसको लेकर लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया और पार्टी में विश्वास दिखाया।हमने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करने के लिए काम करेंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने 46963 वोटों से जीत हासिल की हैं। उन्होंने इनेलो प्रत्याशी ताहिर हुसैन को शिकस्त दी है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को 91833 वोट मिले है, जबकि इनेलो प्रत्याशी ताहिर हुसैन को 44870 वोट मिले है। वहीं तीसरे नंबर बीजेपी के संजय सिंह रहे हैं। उनको 15902 वोट मिले है।
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों के रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है। यदि ऐसा ही रहा तो प्रदेश में बीजेपी लगातार तीसरी बार अपनी सरकार बनाने में सफल रह सकती है।
Updated on:
08 Oct 2024 03:01 pm
Published on:
08 Oct 2024 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
