राष्ट्रीय

Haryana Exit Poll: सैलजा और सुरजेवाला की CM पद के दावेदारी पर भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान, बोले- राजनीति ऐसी चीज है कि कोई भी…

Haryana Assembly Election: हरियाणा में दस साल बाद पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की वापसी के संकेत एग्जिट पोल में दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पद को लेकर भूपेन्द्र हुड्डा, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला के बीच खींचतान जगजाहिर है।

2 min read

Haryana Assembly Election: हरियाणा में आठ अक्टूबर को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि हुड्डा पार्टी आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है और यदि कांग्रेस पार्टी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करती है, तो उन्हें राज्य का नेतृत्व सौंपा जा सकता है। संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को दोपहर रोहतक स्थित अपने आवास पर लौटने के से पहले हुड्डा पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगे।

कौन बनेगा मुख्यमंत्री

भूपेंद्र हुड्डा के एक करीबी सहयोगी ने कहा कि वह रविवार शाम को रोहतक स्थित अपने आवास से दिल्ली पहुंच गए है। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद किसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इस सवाल पर उन्होंने दोहराया कि पार्टी में एक निर्धारित प्रक्रिया होती है। जिसके अनुसार पार्टी विधायकों की राय लेकर आलाकमान निर्णय लेगाा।

कुमारी सैलजा-रणदीप सुरजेवाला भी CM पद के दावेदार

हुड्डा से पूछ गया कि कुमारी सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं, तो उन्होंने जवाब में कहा कि राजनीति ऐसी चीज है कि कोई भी आकांक्षा रख सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए एक तय प्रक्रिया होती है। पार्टी आलाकमान का फैसला करेगा और वहीं सर्व मान्य होगा।

एग्जिट पोल में कांग्रेस की वापसी के संकेत

हरियाणा में दस साल बाद पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की वापसी के संकेत एग्जिट पोल में दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पद को लेकर पिछले कई महीनों से भूपेन्द्र हुड्डा, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला के बीच खींचतान जगजाहिर है। चुनाव के नतीजों से पहले ही हुड्डा ने अपने समर्थक उम्मीदवारों से बातचीत शुरू कर दी है। वहीं शैलजा और सुरजेवाला को आलाकमान से उम्मीद बनी हुई है। तीनों ही नेता खुद को मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल बता रहे हैं। पार्टी परिणाम के बाद विधायकों की राय से सीएम बनाने की बात कह रही है लेकिन आलाकमान राजनीतिक हानि-लाभ देखकर निर्णय करेगा।

Also Read
View All

अगली खबर