राष्ट्रीय

10 सालों तक चलाया अफेयर फिर शादी से किया इनकार, मुस्लिम युवती ने दबाव बनाया तो कर दी हत्या

हरीयाणा के फरिदाबाद में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस जांच मे आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

2 min read
Jul 28, 2025
BSP में 5 साल में 14 मौतें, 11 को मिली नौकरी...(photo-patrika)

हरीयाणा के फरिदाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दस सालों तक रिश्ते में रहने के बाद एक प्रेमी ने शादी का दबाव बनाने पर प्रेमीका की गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को सेक्टर-31 के एक होटल से शिब्बा नामक इस मुस्लिम युवती का शव मिला था। घटना के बाद से ही पुलिस युवती के प्रेमी दीपक की तलाश कर रही थी। जिसे सेक्टर-29 नए पुल के पास से डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मृतका दीपक पर शादी का दबाव बना रही थी, जिसके चलते उसने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें

Himachal Pradesh: बाढ़ के कहर ने छिने मां बाप, अब 10 महीने की नीतिका बनी ‘चाइल्ड ऑफ द स्टेट’

मृतका की मां ने की शिकायत

पुलिस जांच के अनुसार, मृतका शिब्बा दिल्ली के बदरपुर के मोहन बाबा नगर की गली नंबर चार की रहने वाली थी। शिब्बा की मां रजिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए दिपक पर आरोप लगाया था कि उसने होटल में ले जा कर शिब्बा की हत्या कर दी। शिब्बा की मां की शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी थी।

फोन ट्रेस कर निकाली आरोपी की लोकेशन

इसके बाद इस मामाले की जांच क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंप दी गई थी। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित का फोन ट्रेस कर के उसकी लोकेशन का पता किया और फिर सेक्टर-29 नए पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के साथ दीपक ने शिब्बा के साथ अपने संबंधों को स्वीकार किया। उसने बताया कि वह पिछले 10 सालों से शिब्बा के संपर्क में था।

पूछताछ के दौरान गुनाह किया कबूल

आरोपी दीपक ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि शिब्बा उस पर शादी का दबाव बना रही थी। लेकिन दोनों का धर्म अलग होने के चलते वह उससे शादी नहीं कर सकता था। ऐसे में शिब्बा से छुटकारा पाने के लिए उसने उसकी हत्या का खेल रच डाला। उसने शुक्रवार को शिब्बा को होटल में मिलने बुलाया और फिर वहां पर उसने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।

Published on:
28 Jul 2025 04:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर