राष्ट्रीय

Heavy Rain Alert: गणेश चतुर्थी पर मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक बरसेंगे बादल, Delhi सहित राजस्थान-यूपी-बिहार में IMD का अलर्ट

IMD Weather Forecast Today:  मौसम विभाग (IMD) का अनुमान था कि सितंबर में मानसून (Monsoon) एक बार फिर सक्रिय होगा। IMD का मौसम (Weather) को लेकर ये अनुमान सही साबित हुआ। देश के कई राज्यों में बारिश (Heavy Rain) हो रही है।

2 min read
Heavy Rain alert

Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग (IMD) का अनुमान था कि सितंबर में मानसून (Monsoon) एक बार फिर सक्रिय होगा। IMD का मौसम (Weather) को लेकर ये अनुमान सही साबित हुआ। देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है। कई जगह में बारिश के कारण बाढ़ की समस्या का लोग सामना कर रहे हैं। दिल्ली-NCR सहित UP में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। यहां हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया गया है।

Heavy Rain continues from plains to mountains IMD alert

पहाड़ों पर होगी जोरदार बारिश

पहाड़ों पर मॉनसून अपना असर दिखा रहा है। उत्तराखंड के 5 जिलों देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल में कई स्थानों पर बारिश के गरजने और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं बिहार की बात करें तो शनिवार को रोहतास और भभुआ में भारी तथा पटना समेत दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में गरज-तड़क के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Delhi monsoon rain

UP सहित इन राज्यों बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो यहां शुक्रवार की शाम से ही लगातार बारिश देखने को मिल रही है और आज भी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी बारिश होने की संभावना जताई है। गुजरात, तेलंगाना, पुडुचेरी में भी बारिश होने के आसार है। बता दें कि तेलंगाना में बारिश के कारण बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर