भारतीय एयरफोर्स के अपाचे हेलीकॉप्टर की आज पठानकोट में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
अहमदाबाद विमान हादसे (Ahmedabad Plane Crash) ने देशभर को हिला दिया है। इस विमान दुर्घटना में अब तक 265 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई है। बाकी पीड़ित उस मेडिकल हॉस्टल के हैं जिससे विमान की टक्कर हुई थी। इस हादसे के एक दिन बाद ही अब आज, शुक्रवार, 13 जून को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भारतीय एयरफोर्स (Indian Air Force - IAF) के हेलीकॉप्टर की आज इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
भारतीय एयरफोर्स के अपाचे हेलीकॉप्टर (Apache Helicopter) की पंजाब (Punjab) के पठानकोट (Pathankot) के नांगलपुर (Nangalpur) इलाके में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इमरजेंसी लैंडिंग के पीछे क्या वजह रही, फिलहाल इस बारे में खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं आई है। अपाचे हेलीकॉप्टर को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
पठानकोट के नांगलपुर इलाके में आज भारतीय एयरफोर्स के अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद वहाँ भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोग यह देखने के लिए वहाँ पहंच गए कि कहीं कोई हादसा तो नहीं हुआ।
इस मामले पर फिलहाल भारतीय एयरफोर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। आधिकारिक बयान के बाद ही इस मामले से जुड़ी और जानकारी सामने आएगी।
यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: 12 से 17 जून तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट