राष्ट्रीय

Good News! ट्रेन टिकट कन्फर्म होगा या नहीं, अब इतने घंटे पहले ही मिलेगी जानकारी

Indian Railways: अब आरक्षित टिकट की वेटिंग लिस्ट का चार्ट यात्रा से 4 घंटे पहले नहीं, बल्कि 24 घंटे पहले तैयार किया जाएगा।

2 min read
Jun 11, 2025
Indian Railways

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी पहल की है। अब आरक्षित टिकट की वेटिंग लिस्ट का चार्ट यात्रा से 4 घंटे पहले नहीं, बल्कि 24 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। यह बदलाव यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा योजना बनाने का पर्याप्त समय देगा और रेलवे व्यवस्था में पारदर्शिता भी बढ़ेगी।

6 जून से शुरू किया गया नया प्रयोग

यह योजना फिलहाल बीकानेर डिवीजन में एक ट्रेन पर प्रयोग के तौर पर 6 जून से शुरू की गई है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, शुरुआती चार दिनों में इस प्रयोग के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। इससे यात्रियों को यह पहले ही पता चल पा रहा है कि उनका टिकट कन्फर्म होगा या नहीं, जिससे वे अन्य साधनों से सफर करने की योजना भी बना सकते हैं।

भीड़भाड़ वाले रुटों पर किया जाएगा लागू

बीकानेर में इस प्रयोग के सफल रहने के बाद इसे देश के अन्य भीड़भाड़ वाले रूटों पर लागू किया जाएगा। इनमें दिल्ली से यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों की रूट शामिल हैं, जहां वेटिंग लिस्ट बहुत अधिक रहती है।

अतिरिक्त कोच जोड़ने और क्लोन ट्रेनें चलाने की योजना

रेल मंत्री के बीकानेर दौरे के दौरान रेलवे अधिकारियों ने यह प्रस्ताव रखा था, जिसे मंत्री ने तत्काल स्वीकृति दे दी। अधिकारियों ने बताया कि एक दिन पहले चार्ट तैयार होने से रेलवे को अतिरिक्त कोच जोड़ने और क्लोन ट्रेनें चलाने की भी योजना बनाने में समय मिलेगा।

यात्रियों को समस्या होगी दूर

वर्तमान में चार्ट अंतिम समय में बनता है, जिससे न केवल यात्रियों को समस्या होती है, बल्कि रेलवे को भी कोच बढ़ाने या अन्य उपाय अपनाने का समय नहीं मिल पाता। इसके अलावा, औसतन 21% यात्री टिकट बुकिंग के बाद उसे रद्द कर देते हैं और 4-5% यात्री यात्रा ही नहीं करते। एक दिन पहले चार्ट बनने से रेलवे को यात्रियों की वास्तविक संख्या का पूर्वाभास हो सकेगा।

महत्वपूर्ण बात यह है कि इस नई व्यवस्था के बावजूद तत्काल टिकट की मौजूदा प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

Updated on:
11 Jun 2025 09:23 am
Published on:
11 Jun 2025 07:17 am
Also Read
View All

अगली खबर