राष्ट्रीय

बम बनाने के लिए 4,000 रुपये की लूट के लिए 27 की उम्र में मिली फांसी, कोर्ट में Ashfaqulla Khan ने कहा- हमने कोई चोरी नहीं की…

Ashfaqulla Khan Birthday: अशफाकउल्ला खान और उनके क्रांतिकारी साथियों ने मिलकर 9 अगस्त 1925 को लखनऊ के पास काकोरी में साहिबान एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर सरकारी खजाना लूटा। अंग्रेजों ने उन्हें पकड़ा और अदालत में पेश किया तो उन्होंने कहा कि हमने कोई चोरी नहीं की, यह वतन के लिए था।

2 min read
Oct 21, 2025
क्रांतिकारी अशफाकउल्ला खान (Image Created by Perplexity)

Ashfaqulla Khan Birthday: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम उन गौरवशाली गाथाओं का साक्षी है, जहां राष्ट्रप्रेम की भावना ही सर्वोपरि थी। इसी अटूट भावना से ओतप्रोत महान क्रांतिकारी अशफाकउल्ला खान का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 22 अक्टूबर 1900 को एक पठान परिवार में हुआ था। उनके भीतर क्रांति की एक तीव्र चिंगारी धधकती थी, और देशभक्ति का ज्वार सीने में उफान मारता था।

ये भी पढ़ें

Mahatma Gandhi B’day : चार्ली चैप्लिन ने गांधीजी से पूछा, क्यों करते हैं आप मशीनों का विरोध? जवाब सुनकर हिल गए थे महान अभिनेता

सिर्फ 27 वर्ष की आयु में देश की खातिर हो गए शहीद

रामप्रसाद बिस्मिल के परम मित्र, काकोरी कांड के नायक और फांसी के फंदे पर चढ़ते हुए भी 'मदरे वतन' का उद्घोष करने वाले ये वीर सपूत हिंदुस्तान के उन गिने-चुने नायकों में से एक हैं, जिन्होंने सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल कायम की। 1927 में मात्र 27 वर्ष की आयु में गोरखपुर जेल में शहीद होकर भी अशफाकउल्ला खान आजादी की लौ को जलाए रखने वाले प्रतीक बने हुए हैं। उनकी विरासत हमें सिखाती है कि असली आजादी धार्मिक दीवारों से परे, एकजुट होकर ही हासिल होती है।

गांधीजी से प्रेरित होकर अपना जीवन वतन को कर दिया समर्पित

अशफाकउल्ला खान उर्फ 'अशफाक' ने मोहम्मदन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज (आज का अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) में दाखिला लिया, लेकिन जल्द ही ब्रिटिश राज के खिलाफ आवाज उठाने लगे। गांधीजी से प्रेरित होकर उन्होंने अपना जीवन वतन को समर्पित कर दिया और खिलाफत व असहयोग आंदोलन में हिस्सा लिया था।

रामप्रसाद बिस्मिल और अशफाकउल्ला की दोस्ती बनी मिसाल

1920 के दशक में भारत की आजादी की लड़ाई में हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (एचआरए) का गठन हुआ, जिसने ब्रिटिश हुकूमत को जड़ से उखाड़ने का संकल्प लिया। इस संगठन में दो उभरती शख्सियत रामप्रसाद ‘बिस्मिल’ और अशफाकउल्ला खान थे। दोनों की दोस्ती मिसाल बनी और इनकी देशभक्ति ने स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी।

काकोरी में ट्रेन रोक कर लूटा था सरकारी खजाना

9 अगस्त 1925 को लखनऊ के पास काकोरी में साहिबान एक्सप्रेस को रोककर एचआरए के क्रांतिकारियों ने सरकारी खजाना लूटा। लगभग 4,000 रुपए की इस लूट का मकसद था आजादी की लड़ाई के लिए हथियार और संसाधन जुटाना। अशफाक, बिस्मिल, चंद्रशेखर ‘आजाद’, राजेंद्रनाथ लाहिड़ी और रोशन सिंह ने इस साहसिक कदम को अंजाम दिया। काकोरी कांड ने ब्रिटिश शासन को हिलाकर रख दिया। अंग्रेजों ने इसे ‘काकोरी षड्यंत्र’ करार देकर क्रांतिकारियों की तलाश तेज कर दी।

हमने चोरी नहीं की ये वतन के लिए था

गिरफ्तारी के बाद अशफाकउल्ला खान ने लखनऊ की अदालत में बेबाकी से कहा, “हमने चोरी नहीं की, यह वतन के लिए था।” अशफाक को फांसी की सजा सुनाई गई। 19 दिसंबर 1927 को फैजाबाद जेल में उन्हें फांसी दे दी गई। काकोरी कांड ने न सिर्फ क्रांतिकारियों को प्रेरित किया, बल्कि इसके बाद गैर-हिंसक आंदोलन को भी बल दिया।

(स्रोत-आईएएनएस)

ये भी पढ़ें

Mahatma Gandhi B’day: दक्षिण अफ्रीका से लौटकर महात्मा गांधी ने सीखी हिंदी, हिंदुस्तानी को साधकर कैसे बने वो 20वीं सदी के आंधी

Published on:
21 Oct 2025 01:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर