राष्ट्रीय

अपने पिता को समझा लो वरना…INLD चीफ अभय चौटाला को मिली धमकी, बेटे को भेजा वॉइस मैसेज

Haryana News: अभय सिंह चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला ने शिकायत में बताया कि उन्हें रात करीब 11 बजे एक भारतीय नंबर से एक मिस्ड व्हाट्सएप कॉल आई, जिसके बाद ब्रिटेन के एक नंबर से एक धमकी भरा वॉइस नोट आया।

2 min read
इनेलो चीफ अभय सिंह चौटाला को मिली जान से मारने की धमकी (photo-IANS)

Abhay Singh Chautala Threat: इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को धमकी मिलने का मामला सामने आया है। बेटे कर्ण चौटाला को वॉइस मैसेज भेजकर अभय सिंह चौटाला को धमकी दी गई है। वॉइस मैसेज में कहा गया है कि अपने पिता अभय सिंह चौटाला को समझा लो वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि अभय सिंह चौटाला के मोबाइल भी फोन आया था, हालांकि फोन नहीं उठाने के बाद वॉइस मैसेज के जरिए धमकी दी गई है।

ये भी पढ़ें

पति की हत्या कर रहीमा खातून ने घर में दफनाई लाश, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

धमकी में क्या कहा गया

वॉइस मैसेज में धमकी में कहा कि हमारे काम में दखल नहीं डाले वरना प्रधान के पास भेज देंगे। इस धमकी के बाद कर्ण चौटाला की तरफ से चंडीगढ़ सेक्टर-3 पुलिस थाने में शिकायत दी गई है। 

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही जिस नंबर से धमकी दी गई है उसकी जांच की जा रही है कि वह किसके नाम पर है। 

शिकायत में कर्ण चौटाला ने क्या कहा

अभय सिंह चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला ने शिकायत में बताया कि उन्हें रात करीब 11 बजे एक भारतीय नंबर से एक मिस्ड व्हाट्सएप कॉल आई, जिसके बाद ब्रिटेन के एक नंबर से एक धमकी भरा वॉइस नोट आया। उसी नंबर से अभय चौटाला के निजी सचिव को भी संदेश भेजा गया, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि यह "आखिरी नोटिस" है।

इससे पहले भी मिल चुकी है धमकी

कर्ण चौटाला ने कहा कि उनके पिता को मिली यह पहली धमकी नहीं है। जुलाई 2023 में, अभय चौटाला को जींद में हरियाणा परिवर्तन यात्रा के दौरान भी ऐसी ही धमकी मिली थी, जिसके लिए मामला दर्ज किया गया था और उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी।

नफे सिंह राठी की हत्या का भी किया जिक्र

शिकायत में इनेलो के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या का भी ज़िक्र है, जिनकी पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और अपराधी अभी भी फरार हैं। परिवार का दावा है कि राज्य में बढ़ते नशीले पदार्थों के सेवन और अपराध के मुखर विरोध के कारण उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। कर्ण चौटाला ने पुलिस से संदेश भेजने वाले का पता लगाने और अपने परिवार और पार्टी अध्यक्ष की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। 

ये भी पढ़ें

गुरुग्राम में इस सिंगर पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, सांपों की तस्करी मामले में एल्विश यादव के साथ आ चुका है नाम

Published on:
16 Jul 2025 03:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर