राष्ट्रीय

हादसा नहीं…सोची-समझी साजिश थी, बहादुरगढ़ धमाके पर पुलिस का बड़ा खुलासा

Bahadurgarh Blast Case: बहादुरगढ़ में एक घर हुए ब्लास्ट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि घायल हरपाल सिंह ने ही अपनी पत्नी, बेटी और 2 बेटों की हत्या की थी।

2 min read
हादसा नहीं, सोची-समझी साजिश थी, बहादुरगढ़ धमाके पर पुलिस का बड़ा खुलासा

Bahadurgarh Blast Case: हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में हुए धमाके को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पहले इसे एसी के कंप्रेसर फटने से हुआ हादसा माना जा रहा था, लेकिन जांच में सामने आया कि यह एक सोची-समझी हत्या की साजिश थी। पुलिस ने आरोपी हरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपने पूरे परिवार को जिंदा जला दिया। बताया जा रहा है कि घायल हरपाल सिंह ने ही अपनी पत्नी, बेटी और 2 बेटों की हत्या की। पुलिस को घर से 12 पेज का सुसाइड नोट मिला है। इसमें हरपाल ने अपने जीजा और बहन पर धोखे से जमीन हड़पने का आरोप लगाए।

ऐसे रची गई थी साजिश

शनिवार (22 मार्च) की शाम बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 स्थित मकान नंबर 312 पी में दो जोरदार धमाके हुए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का दृश्य भयावह था। हरपाल की पत्नी संदीप कौर (38) और तीन बच्चे- जसकीरत सिंह (17), चहक (11) और सुखविंदर सिंह (9)- बेड पर मृत पाए गए। पुलिस के मुताबिक, हरपाल ने पहले अपनी पत्नी और बच्चों को नींद की गोलियां खिलाईं और फिर पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगा दी। वह खुद भी जलने लगा, लेकिन आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया।

डायरी से खुला राज

पुलिस को घर से हरपाल की एक डायरी मिली, जिसमें 12 पन्नों में उसने अपनी बहन और जीजा पर धोखे से जमीन हड़पने का आरोप लगाया था। इसी वजह से वह अवसाद में था और पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने की योजना बना रहा था।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने हरपाल को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है। डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि यह मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ है और आरोपी ने मानसिक तनाव के कारण यह खौफनाक कदम उठाया।

Published on:
23 Mar 2025 08:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर