राष्ट्रीय

Jammu Kashmir: LG से मिले उमर अब्दुल्ला, पेश किया सरकार बनाने का दावा, जानें कब होगा शपथ ग्रहण

Jammu Kashmir: नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) विधायक दल के नेता उमर अब्दुल्ला ने उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

less than 1 minute read
Oct 12, 2024

Jammu Kashmir: नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) विधायक दल के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्हाेंने कांग्रेस, आप, माकपा व निर्दलीय विधायकों के समर्थन के पत्र भी एलजी को सौंपे। उमर बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। एलजी से मुलाकात के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में सरकार गठन की प्रक्रिया में दो-तीन दिन लग सकते हैं क्योंकि दस्तावेज तैयार कर राष्ट्रपति भवन व गृह मंत्रालय को भेजने होंगे। प्रक्रिया पूरी होने के बाद शपथ ग्रहण होगा।

कांग्रेस ने दिया समर्थन का पत्र

इससे पूर्व कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में एनसी को बिना शर्त समर्थन देने का निर्णय किया गया। बैठक में प्रस्ताव पारित कर सीएलपी नेता तय करने के लिए कांग्रेस आलाकमान को अधिकृत किया गया। बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने एनसी को समर्थन के बारे में कर्रा ने कहा कि पार्टी की कोई मांग नहीं है, हमारे गठबंधन की भावना संख्या और मंत्री पद के खेल से कहीं आगे है।

आप और एक निर्दलीय का एनसी को समर्थन

उधर, आम आदमी पार्टी तथा जम्मू क्षेत्र की ठंडामंडी सीट से जीते निर्दलीय विधायक मुजफ्फर इकबाल खान ने भी एनसी को समर्थन देने की घोषणा की। चार निर्दलीय विधायक पहले ही एनसी को समर्थन दे चुके हैं। आम आदमी पार्टी का एक विधायक है। ऐसे में 90 विधायकों वाली विधानसभा में एनसी के समर्थक विधायकों की संख्या 55 हो गई है।

Updated on:
12 Oct 2024 11:42 am
Published on:
12 Oct 2024 08:06 am
Also Read
View All

अगली खबर