7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Free Ration: अब 2028 तक मिलेगा फ्री राशन, क्या है PMGKAY स्कीम, कैसे और किसे मिलता है इसका लाभ, जानिए इसके बारे में सब कुछ

PM Garib Kalyan Yojana Cabinet Meeting: मोदी सरकार ने दिवाली से पहले गरीब लोगों को बड़ा तोहफा दे दिया है। बीते दिनों दिनों मोदी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया है।

2 min read
Google source verification

PM Garib Kalyan Yojana: मोदी सरकार ने दिवाली से पहले गरीब लोगों को बड़ा तोहफा दे दिया है। बीते दिनों दिनों मोदी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया है। गरीब लोगों को अब 2028 तक फ्री राशन मिलता रहेगा। यानी कार्ड धारकों को अगले 4 साल तक राशन के लिए पैसा नहीं देनें पड़ेंगे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) के तहत मुफ्त राशन मिलता रहेगा। इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को लाभ मिलता है। आइए जानते है पीएमजेकेएवाई स्कीम के बारे में और इसका लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करते हैं?

80 करोड़ लोगों को मिलेगा फ्री राशन

कोरोना काल में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरू की। इस योजना के तहत गरीब जरूरतमंदों हर महीने प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो ग्राम तक मुफ्त राशन दिया जाता है। अब भारत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 1 जनवरी 2024 से अगले पांच सालों तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे देश के 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Haryana: कांग्रेस को अति-आत्मविश्वास, कुर्सी की लड़ाई व जाटवाद का नारा ले डूबा

इन लोगों को मिलता है लाभ

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं। केंद्र सरकारी की इस योजना के तहत ऐसे परिवार जिनके परिवार का मुखिया विधवा या फिर गंभीर रुप से बीमार होता है। ऐसे परिवार को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ ही भूमिहीन कृषि मजदूर, सीमांत किसान, ग्रामीण कारीगर/शिल्पकार जैसे कुम्हार, चर्मकार, बुनकर, लोहार, बढ़ई, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले तथा अनौपचारिक क्षेत्र में दैनिक आधार पर आजीविका कमाने वाले व्यक्ति जैसे कुली, रिक्शा चालक, हाथ गाड़ी चालक, फल और फूल विक्रेता, सपेरा, कूड़ा बीनने वाले, मोची, निराश्रित लोगों को भी फ्री राशन दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Public Holidays: आज से 14 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल-बैंक और ऑफिस

कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए। कोई भी राशन कार्ड धारक राशन डीलर की दुकान पर जा सकता है। वहां राशन कार्ड दिखाकर पोस मशीन पर फिंगरप्रिंट के जरिए अपनी पहचान सत्यापित कर फ्री राशन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड और राशन कार्ड दोनों जरूरी है।