राष्ट्रीय

‘क्या रेट चल रहा है…’, कंगना रनौत से कांग्रेस सांसद ने पूछा, BJP MP ने दिया करारा जवाब

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतेंद्र पटवारी के बयान पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि कांग्रेस की हमेशा से महिला विरोधी मानसिकता रही है। 'क्या भाव चल रहे हैं मंडी की बेटियां' मेरे लिए कहा गया था।

less than 1 minute read
Aug 26, 2025
बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Photo-IANS)

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतेंद्र (जीतू) पटवारी के एक बयान ने नया सियासी विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कथित तौर पर कहा कि क्या रेट चल रहा है…। इस टिप्पणी को कंगना ने महिला विरोधी करार देते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। कंगना ने कहा कि यह बयान न केवल उनका, बल्कि मंडी की बेटियों और समस्त महिलाओं का अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की हमेशा से महिला विरोधी मानसिकता रही है और यह बयान उसका ताजा उदाहरण है।

ये भी पढ़ें

…40-50 साल तक रहेगी BJP की सरकार, Vote Chori के आरोपों के बीच राहुल गांधी ने ऐसा क्यों कहा

कंगना का करारा जवाब

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने इस बयान पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने पहले भी 'क्या भाव चल रहे हैं मंडी की बेटियां' जैसे अपमानजनक बयान दिए हैं। जीतू पटवारी का यह बयान उनकी घटिया सोच को दर्शाता है। कंगना ने सोशल मीडिया पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि यह बयान न केवल व्यक्तिगत हमला है, बल्कि यह पूरे महिला समुदाय की गरिमा पर प्रहार है। उन्होंने कांग्रेस से इस टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग की है।

सियासी घमासान और प्रतिक्रियाएं

इस बयान के बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि जीतू पटवारी का बयान कांग्रेस की संस्कृति को उजागर करता है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सफाई देने की कोशिश की है, लेकिन विपक्षी दलों ने इसे महिला सम्मान के खिलाफ बताया है। यह विवाद चुनावी माहौल में नया तूल पकड़ सकता है।

ये भी पढ़ें

Bihar SIR: 26 दिन में सिर्फ एक पार्टी ने उठाई 10 आपत्तियां, अब भी 6 दिन बाकी

Published on:
26 Aug 2025 06:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर