राष्ट्रीय

कश्मीरी पंडितों का ब्लैक-डे पर विशेष: ‘नया कश्मीर’ क्या पंडितों को लौटा पाएगा उनका ‘पनुन कश्मीर’

36 साल बाद भी कश्मीरी पंडितों की घर वापसी का सपना अधूरा है। ब्लैक डे पर जानिए ‘नया कश्मीर’ और ‘पनुन कश्मीर’ के दावों के बीच जनसंख्या बदलाव, सुरक्षा चुनौतियां और जमीनी सच्चाई।

2 min read
Jan 19, 2026
कश्मीरी पंडित, ( File Photo Credit - IANS)

तारीख- 19 जनवरी, 1990। तापमान माइनस में था, लेकिन पूरी कश्मीर घाटी नफरत की आग में तप रही थी। मस्जिदों के लाउडस्पीकर से गूंजते खौफनाक नारे- 'रालिव, गालिव या चालिव' (धर्म बदलो, मरो या भाग जाओ)- ने हजारों साल पुरानी कश्मीरी पंडित सभ्यता को महज एक रात में तहस-नहस कर दिया। आज, 19 जनवरी, 2026 को इस ऐतिहासिक त्रासदी के 36 साल पूरे हो रहे हैं। कश्मीरी पंडित समुदाय इसे 'ब्लैक डेट' यानी काला दिवस के रूप में मना रहा है। अनुच्छेद 370 हटने और 'नया कश्मीर' बनने के तमाम सरकारी दावों के बीच, एक सवाल आज भी अनुत्तरित है- क्या वो पंडित अपने घर लौट पाए? आंकड़े और जमीनी हकीकत एक दर्दनाक दास्तां बयां करते हैं।

ये भी पढ़ें

मौनी अमावस्या पर संगम तट पर हंगामा, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को रोकने पर तीखी नोकझोंक

दर्द का डेटा: फाइलों में सिमटी 4 लाख जिंदगियां

  • विस्थापन की भयावहता: कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति और अन्य संगठनों के मुताबिक, 1990 के दशक में लगभग 70,000 से ज्यादा परिवारों (करीब 4-5 लाख लोग) को अपना घर छोडऩे पर मजबूर किया गया।
  • सरकारी आंकड़े: संसद पटल पर रखे गए गृह मंत्रालय के डेटा के अनुसार, वर्तमान में जम्मू में करीब 44,000 और दिल्ली-एनसीआर में 19,000 कश्मीरी विस्थापित परिवार पंजीकृत हैं।
  • वापसी का सच: प्रधानमंत्री पुनर्वास पैकेज के तहत लगभग 5,500 लोगों को नौकरियां जरूर मिलीं, लेकिन ये परिवार वहां 'ट्रांजिट कैंपों' में कैदी जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। पुश्तैनी घर फिर बसाने वाले नगण्य हैं।

सरकारें बदलीं, नक्शे बदले… नहीं बदली किस्मत

जम्मू के जगती टाउनशिप रिफ्यूजी कैंप में रहने वाले भूषण लाल भट्ट के हाथ में आज भी कश्मीर के उस मंदिर का फोटो है जिसे तोड़ दिया गया था। वे रुंधे गले से कहते हैं, '36 साल हो गए। सरकारें बदलीं, नक्शे बदले, लेकिन हमारी किस्मत नहीं बदली। जब वापसी होगी तब सबसे पहले शिव मंदिर बनवाऊंगा। हमें हर साल लगता है कि नया साल 'पनुन कश्मीर' यानी अपना कश्मीर में होगा।

टारगेट किलिंग: वापसी की राह का सबसे बड़ा रोड़ा

भले ही सरकार सुरक्षा के कड़े दावे करती हो, लेकिन पिछले तीन सालों में हुई 'टारगेट किलिंग' की घटनाओं ने भरोसे की नींव हिला दी है। वंधामा कैंप में रहने वाले सुमित रैना, (बदला नाम) स्कूल में टीचर हैं। बताते हैं, 'जब दो साल के थे तब हमें कश्मीर में अपने घरों को छोड़ना पड़ा, आज हम यहां नौकरी करने आए हैं लेकिन अपने परिवार को साथ नहीं रख पा रहे हैं। क्योंकि सरकार और समाज से सुरक्षा का पक्का भरोसा नहीं मिल रहा।'

घाटी में ऐसे बदला जनसंख्या असंतुलन

वर्षमुस्लिम समुदायकश्मीरी पंडित
1989–9092–95%5–8%
2025–2699.9%0.1%
Published on:
19 Jan 2026 03:15 am
Also Read
View All

अगली खबर