राष्ट्रीय

Khan Sir Health Update: खान सर को क्या हो गया है…? उनकी हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, जानें कैसी है तबीयत

Khan Sir Health Update News: Khan Sir Health Update: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थ‍ियों के आंदोलन में शामिल होने के दौरान बिहार के सैलिब्रिटी टीचर खान सर की तबीयत बिगड़ गई। आइए जानते हैं अब उनकी तबीयत कैसी है-

2 min read
Dec 09, 2024
Khan Sir Health Update News

Khan Sir Health Update: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थ‍ियों के आंदोलन में शामिल होने के दौरान बिहार के सैलिब्रिटी टीचर खान सर की तबीयत बिगड़ गई। यूट्यूब पर छाए रहने वाले चर्चित टीचर खान सर की तबीयत को लेकर अब नया अपडेट आया है। करीब तीन दिन से अस्पताल में भर्ती खान सर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। खान सर पटना के डॉ. प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती थे।

Khan Sir Hospitalized (file Photo)

खान सर की हेल्थ ऐसे बिगड़ी

डिहाईड्रेशन, थकान और तनाव के चलते खान सर की सेहत पर असर पड़ा था। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी। खान सर को परिवार के लोग और उनके करीबी तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। छात्रों में बेहद लोकप्रिय खान सर की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद छात्र उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ भी कर रहे थे। सोशल मीडिया पर उनकी दुआ के पोस्ट वायरल होने लगे। खान सर बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में उतरे थे। खान सर ने BPSC प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करने की बात कही थी। खान सर शुक्रवार को आंदोलन में छात्रों के समर्थन में भी शामिल हुए। इस बीच जानकारी मिली की पुलिस ने खान सर को हिरासत में ले लिया है। बाद में पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Published on:
09 Dec 2024 02:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर