राष्ट्रीय

‘दलितों, OBC समाज, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाना देशभक्ति है, नरेंद्र मोदी इससे ही घबरा रहे हैं’- राहुल गांधी

समृद्ध भारत फाउंडेशन की ओर से आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी बोले मुझे जाति में रुचि नहीं है। मुझे न्याय में रुचि है। भारत में आज 90 फीसदी लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हमने सिर्फ इतना कहा कि जातिगत जनगणना से ये पता लगाते हैं कि कितना अन्याय हो रहा है? इतना कहते ही नरेंद्र मोदी बौखला गए।

less than 1 minute read

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने समृद्ध भारत फाउंडेशन की ओर से आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद ने एक्स पर पोस्ट किया कि दलितों, OBC समाज, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों समेत 90% भारत के साथ भयंकर अन्याय हो रहा है। असल देशभक्ति इनको न्याय दिलाना है और नरेंद्र मोदी इससे ही घबरा रहे हैं। ये मेरे लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है, ये मेरी लाइफ का मिशन है।

‘मुझे जाति में रुचि नहीं, मुझे न्याय में रुचि है’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी मीडिया में मेरे बारे में कहते थे कि मुझे राजनीति में लगाव नही है, मैं राजनीति को लेकर सीरियस नही हूं। इनके लिए मनरेगा और भूमि अधिग्रहण बिल पर लड़ने वाला नॉन सीरियस है। अमिताभ ,ऐश्वर्या और कोहली की बात करने वाले लोग सीरियस है। समृद्ध भारत फाउंडेशन की ओर से आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी बोले मुझे जाति में रुचि नहीं है। मुझे न्याय में रुचि है। भारत में आज 90 फीसदी लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हमने सिर्फ इतना कहा कि जातिगत जनगणना से ये पता लगाते हैं कि कितना अन्याय हो रहा है? इतना कहते ही नरेंद्र मोदी बौखला गए। दलितों, OBC समाज, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों समेत 90% भारत के साथ भयंकर अन्याय हो रहा है। देशभक्ति इनको न्याय दिलाना है और नरेंद्र मोदी इससे ही घबरा रहे हैं। ये मेरे लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है, ये मेरी लाइफ का मिशन है।

Also Read
View All

अगली खबर