देश भर में बारिश का दौर जारी है। बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश व वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Monsoon Rain: देश भर में मानसूनी बारिश जारी है। बीते 24 घंटों से देश के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश (Rain) जारी है। आज राजस्थान (Rajsthan) के अजमेर, नागौर और पाली जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (IMD) ने इन जिलों को लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। वहीं, राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर और जालौर में भी आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राजस्थान में बीते 24 घंटे में भारी बारिश के चलते अलग-अलग हादसों में 24 लोगों की मौत हुई है।
बिहार (Bihar) के दक्षिण इलाकों में व्रजपात गिरने की आशंका जाहिर की गई है। मौसम विभाग ने कहा कि जमुई, नवादा और गया जिलों में एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
एमपी (MP) में जमकर बारिश हो रही है। इसके कारण नर्मदा नदी अपने ऊफान पर है। जल विभाग के मुताबिक नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मौसम विभाग ने कहा कि जबलपुर, रीवा समेत 10 जिलों में पिछले सात दिनों से रुक-रुककर बारिश जारी है। श्योपुर के कई इलाके और गांवों में पानी भर गया है। मकान-दुकानों से लेकर अस्पताल तक में पानी भर गया।
हिमाचल (Himachal) में हालात और भी ज्यादा बुरे हैं। बीते 24 दिन में बारिश के चलते होने वाली घटनाओं में 105 लोगों की मौत हो गई है। राज्य की 200 से अधिक सड़कें बंद हैं। हजारों ट्रांसफर्मर खराब हो चुके हैं। मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पिछले 3 दिन से रोजाना लैंडस्लाइड के चलते बंद हो रहा है।
यूपी (UP) के कई शहरों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। लखनऊ, कानपुर, बरेली समेत 15 शहरों जलभराव की समस्या सामने आई है। प्रदेश में कई बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं। बीते सोमवार को ललतिपुर में गोविंद सागर बांध के 15 गेट खोले गए।