23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबरदस्ती कॉकपिट में घुसने की कोशिश, फ्लाइट में मच गई अफरातफरी

दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में उस समय अफरातफरी मच गई, जब दो यात्रियों ने जबरदस्ती फ्लाइट में घुसने की कोशिश की। फ्लाइट के कैप्टन ने दोनों को CISF के हवाले कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
spicejet-plane

स्पाइसजेट (SpiceJet) के एक विमान में दो उपद्रवी यात्रियों ने विमान के कॉकपिट में जबरन घुसने की कोशिश की। यात्रियों के इस हरकत से फ्लाइट में अफरातफरी मच गई। क्रू मेंबर्स और पायलटों ने दोनों उपद्रवी यात्रियों को दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi Airport) पर उतारा और उन्हें CISF के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।

दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना होने वाली थी फ्लाइट

मिली जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट (SpiceJet) की उड़ान संख्या SG9282 दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना होने वाली थी। दो यात्रियों ने जबरन कॉकपिट में घुसने (attempt to enter the cockpit) की कोशिश की। उन्होंने विमान की गतिविधियों में व्यवधान पैदा किया। कैबिन क्रू, कैप्टन और साथी यात्रियों ने दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की। इन सब के बावजूद दोनों यात्रियों ने अपनी सीटों पर लौटने से इनकार कर दिया।

शाम सात बजे रवाना हुई फ्लाइट

अफरातफरी मचने के बाद विमान के कैप्टन ने दोनों को गेट पर लाने का निर्णय लिया। साथ ही, CISF को सूचना दी गई। फिर दोनों यात्रियों को CISF को सौंप दिया गया। विमानों की उड़ान पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटराडार24.कॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फ्लाइट को दोपहर साढ़े 12 बजे रवाना होना था, वह शाम सात बजकर 21 मिनट पर रवाना हुई।