राष्ट्रीय

Most Wanted Naxalite दामोदर मृत घोषित, समर्थकों ने कहा- ‘हमारा अन्ना सुरक्षित’, डेड बॉडी के वीडियो और फोटो का इंतजार

Most Wanted Naxalite Damodar: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और पुलिस ने दामोदर की मौत की पुष्टि की है लेकिन तेलंगाना में पुलिस और नक्सली दोनों कुछ नहीं कह रहे। इसलिए सस्पेंस बना हुआ है।

3 min read
Jan 20, 2025
Chhattisgarh Naxalite Damodar News

Most Wanted Naxalite Damodar: मोस्ट वांटेड नक्सली और तेलंगाना स्टेट कमेटी सचिव बड़े चोक्का राव उर्फ दामोदर की मौत को लेकर विरोधाभास की स्थिति बन गई है। मुठभेड़ के बाद से जो स्थितियां बन रही हैं उसके बाद अब सस्पेंस बढ़ता जा रहा है। दरअसल 50 लाख के इनामी मोस्ट वांटेड नक्सली दामोदर की मौत की पुष्टि 18 जनवरी को नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिविजन कमेटी ने की। इसके बाद पुलिस ने भी नक्सलियों की विज्ञप्ति के आधार पर कहा कि मुठभेड़ में दामोदर समेत 6 नक्सली और मारे गए। इसके बाद मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों का आंकड़ 18 तक पहुंच गया। हालांकि छत्तीसगढ़ में दामोदर को लेकर जो बातें हो रही थीं उस पर तेलंगाना में अब तक विराम लगा हुआ है। तेलंगाना पुलिस और वहां का नक्सलियों का कैडर दामोदर की मौत पर खामोश है। किसी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। दामोदर तेलंगाना के मुलुगु जिले के कालवापल्ली का रहने वाला था। वहां भी उसके परिवार और गांव वालों में उसकी मौत को लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही है।

दामोदर समर्थक नेता ने अपने वाट्सएप स्टेटस पर लगाई ये तस्वीरें

दामोदर समर्थक ने स्टेटस में लिखा- सुरक्षित हैं अन्ना

तेलंगाना में दामोदर समर्थक एक नेता ने अपने वाट्सएप स्टेटस में दो दिन पहले लिखा कि दामोदर अन्ना (बड़े भाई) सुरक्षित हैं। उन्हें लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। बताया जा रहा है कि दामोदर के परिवार के लोगों तक भी अभी ऐसी कोई सूचना नहीं पहुंची है। उसके गांवों में सब कुछ सामान्य है।

अंतिम संस्कार के फोटो-वीडियो का इंतजार

तेलंगाना स्टेट कमेटी के सचिव हरिभूषण की कोरोना से मौत जून 2021 को हो गई थी। जब उसकी मौत हुई तो उसके अंतिम संस्कार का बकायदा वीडियो और फोटो नक्सलियों ने जारी किया था। दामोदर को हरिभूषण की मौत के बाद ही सचिव बनाया गया था। अब जबकि दामोदर की मौत की खबर छत्तीसगढ़ में चल रही है तो उसके अंतिम संस्कार के वीडियो और फोटो का इंतजार किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में इसे लेकर अब ज्यादा बेचैनी है। आमतौर पर जब भी कोई बड़ा नक्सली लीडर मारा जाता है तो नक्सली उसकी अंतिम यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास करते हैं लेकिन दामोदर की मौत की खबरों के बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी का लेटर

'लौट आ बेटे, अब बूढ़ी हो गई हूं..'

पिछले महीने 27 दिसंबर को को मुलगु जिले के एसपी सर्वेश ने दामोदर की मां से उनके गांव कालवापल्ली में मुलाकात की थी। इस दौरान दामोदर की मां ने दामोदर से अपील करते हुए तेलुगू में कहा था कि अब दिखता नहीं है, उम्रदराज हो गई हूं, घर लौट आ। मेरा सहारा तू ही है। अब तू आंदोलन छोड़ दे। सरकार और पुलिस से मैं बात करूंगी, तुझे कुछ नहीं होगा। हथियार डाल और मुख्यधारा में लौट आ। दामोदर की मां का वीडियो अब सामने आया है। मां की अपील के बाद भी दामोदर नहीं माना और अब उसके मारे जाने की खबर आई है।

Updated on:
20 Jan 2025 04:38 pm
Published on:
20 Jan 2025 04:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर