राष्ट्रीय

अंबेडकर मुद्दे को लेकर Amit Shah के खिलाफ आज देशव्यापी प्रदर्शन, विपक्षी दलों ने की ये मांग

Ambedkar Controversy: गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के भाषण के बाद राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन के लिए तैयार है।

less than 1 minute read

Ambedkar Controversy: गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के भाषण के बाद राजनीति गरमाई हुई है। शाह की टिप्पणी के बाद मचा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस (Congress) के साथ सभी विपक्षी दल इस पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस इस मामले को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहा है। इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है की गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा दें। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन के लिए तैयार है। बता दें कि डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी के बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को घेर लिया है।

संसद की कार्यवाही हुई स्थगित

इस मामले में कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, आरजेडी, वामपंथी दलों और शिवसेना-यूबीटी सहित लगभग सभी विपक्षी दलों की ओर से किए गए हमले के कारण बुधवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था। अमित शाह के बचाव में PM नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया था।

माफी की मांग

शाह के बयान के बाद सभी दल अमित शाह से माफी की मांग कर रहे हैं। विपक्षी दलों की मांग के अनुसार बीआर अंबेडकर का अपमान करने के लिए गृह मंत्री को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए।

Also Read
View All

अगली खबर