NIA Raids: NIA ने अवैध हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी के मामले में 3 राज्यों में 22 ठिकानों पर छापेमारी करते हुए 4 आरोपी गिरफ्तार किए साथ ही भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद जब्त किए।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अवैध हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी करने वाले अंतर-राज्यीय नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में एक साथ 22 स्थानों पर छापेमारी कर NIA ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
एनआईए सूत्रों के अनुसार, यह नेटवर्क हरियाणा से हथियार लाकर उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार और देश के अन्य हिस्सों में सप्लाई करता था। जांच एजेंसी को शक है कि यह गिरोह दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट मामले से भी जुड़ा हो सकता है। इस संभावित लिंक की गहन जांच की जा रही है और दोनों मामलों को समानांतर रूप से जोड़ा जा रहा है।
यह कार्रवाई पटना जोनल ऑफिस द्वारा हाल ही में दर्ज एक एफआईआर के आधार पर की गई है। एनआईए की 22 टीमों ने सुबह-सुबह एक साथ सभी ठिकानों पर दबिश दी थी। आगे की जांच जारी है।