राष्ट्रीय

नीतीश कुमार से फिर हुई मिस्टेक, इस बार तो PM को ही भूल गए बिहार CM, देखें वीडियो

मंच पर जब नीतीश कुमार पीएम मोदी को धन्यवाद देने लगे, तो उनका नाम ही भूल गए उन्होंने गलती से अलट बिहारी बाजपेयी के नाम से संबोधित कर दिया।

2 min read
May 30, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Photo - IANS)

Nitish Kumar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को बिहार दौर का दूसरा दिन था। पीएम मोदी ने सासाराम में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ मंच पर बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता नजर आए। नीतीश कुमार ने एक बार फिर मंच पर बड़ी मिस्टेक कर दिए। दरअसल, भाषण के दौरान नीतीश कुमार पीएम मोदी का नाम ही भूल गए। बिहार सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी की जगह पूर्व पीएम अटल बिहार बाजयेपी का नाम ले दिया। हालांकि उनको अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने सुधार कर लिया।

फिर लड़खड़ाई नीतीश कुमार की जुबान

मंच पर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने लगे तो उनका नाम ही भूल गए। बिहार सीएम ने पीएम मोदी की जगह कहने लगे, जो श्रद्धेय माननीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी… ना-ना सॉरी नरेंद्र मोदी। अपनी गलती सुधारते हुए उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, अटल बिहारी वाजपेयी ने पहले काम किए थे, और अब नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने सभा से कहा कि सब लोग खड़ा होकर नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन कीजिए।

नीतीश कुमार पहले भी कर चुके है चौंकाने वाली हरकत

आपको बता दे कि यह पहली बार नहीं है। नीतीश कुमार पहले भी इस प्रकार की गलती कर चुके है। बीते दिनों नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित एलन इंस्टीट्यूट के सहायक प्राध्यापक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान उनका व्यवहार चर्चा का विषय बन गया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को परंपरागत रूप से एक पौधा भेंट किया गया, लेकिन उन्होंने जो किया, उसने सभी को चौंका दिया।

पौधा लेकर अफसर के सिर पर रख दिया

समारोह के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने नीतीश कुमार का स्वागत करते हुए उन्हें एक छोटा सा गमले वाला पौधा भेंट किया। लेकिन मुख्यमंत्री ने सभी को आश्चर्यचकित करते हुए वह पौधा सीधे अधिकारी के सिर पर रख दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मंच पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे। जहां कुछ लोगों ने इस घटना को हास्यपूर्ण माना, वहीं कई लोग असहज और हैरान नजर आए।

Updated on:
30 May 2025 03:36 pm
Published on:
30 May 2025 03:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर