Bihar Crime: पटना में प्रॉपर्टी विवाद में पत्नी ने 10 लाख में सुपारी देकर स्कूल संचालक अजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कराई। पुलिस ने पत्नी और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शूटर फरार है।
Bihar Crime: बिहार की राजधानी पटना में प्राइवेट स्कूल संचालक अजीत कुमार (50) की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। उनकी हत्या प्रॉपर्टी विवाद में पत्नी रीता देवी (43) ने सुपारी देकर कराई थी। सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि रीता ने 10 लाख रुपए में सुपारी देकर हत्या कराई, जिसमें 3 लाख एडवांस शूटर को दिए गए थे। शूटर अभी फरार है, जबकि रीता और घटना में मदद करने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना के बाद रीता ने खगौल थाना में अपने पहले पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी ताकि पुलिस गुमराह हो सके। लेकिन मृतक अजीत कुमार के भाई ने रीता पर हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस ने जांच की दिशा बदली। इस केस में कुल पांच लोगों की संलिप्तता सामने आई है, जिनमें से दो गिरफ्तार हैं, जबकि अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
रविवार, 6 जुलाई की रात अजीत कुमार अपनी स्कूटी से लेखा नगर स्थित आरएन सिन्हा स्कूल से घर लौट रहे थे। सगुना खगौल रोड के पास अपराधियों ने सिर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद स्कूटी करीब 10 फीट दूर जा गिरी और मौके पर ही अजीत की मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। अजीत मूल रूप से खगौल थाना क्षेत्र के मुस्ताफापुर गांव के रहने वाले थे।
करीब 15 साल पहले अजीत ने शादीशुदा महिला रीता से दूसरी शादी की थी। रीता का पहला बेटा पूर्व पति के साथ ही रहता है, जबकि अजीत के दो बच्चे हैं। बताया गया कि शादीशुदा महिला से शादी करने पर अजीत का अपने परिवार से विवाद था। इसके अलावा, प्रॉपर्टी को लेकर दंपती के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में प्रॉपर्टी विवाद ही हत्या की मुख्य वजह सामने आई है। फिलहाल पुलिस शूटर और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।