राष्ट्रीय

PM Kisan का पैसा आज जारी करेंगे पीएम मोदी, पर पहली बार मंच पर नहीं होंगे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, जानिये वजह

PM Kisan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पटना में हैं। वह बिहार के पटना से वर्चुअली जुड़ेंगे। ऐसा पहली बार है कि जब शिवराज सिंह चौहान पीएम किसान योजना की किस्त जारी होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे।

2 min read
Aug 02, 2025
फसल बीमा क्लेम पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दिए- File pic

PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varansi) से 9 करोड़ किसानों को सौगात देंगे। इस मौके पर पीएम के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य नेता मंच पर मौजूद रहेंगे, लेकिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Minister Shivraj Singh Chauhan) मंच पर मौजूद नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें

PM Kisan Samman Nidhi की 20वीं किस्त आज होगी जारी, बैंक खाते में ऐसे करें चेक

पटना में होंगे शिवराज

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पटना में हैं। वह बिहार के पटना से वर्चुअली जुड़ेंगे। बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में पार्टी बिहार के किसानों को भी संदेश देना चाहती है। वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीजेपी के प्रदेश नेताओं संग बैठक भी करेंगे।

जून 2024 में केंद्रीय कृषि मंत्री का पदभार संभालने के बाद यह पहली बार है कि जब शिवराज सिंह चौहान पीएम किसान योजना की किस्त जारी होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे। वह इससे पहले पहले तीनों कार्यक्रमों - वाराणसी (जून 2024), वाशिम (अक्टूबर 2024) और भागलपुर (फरवरी 2025) में व्यक्तिगत रूप से शामिल हुए थे।

किसानों को दिया संदेश

वहीं, PM किसान योजना की किस्त जारी होने के मौके पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को संदेश दिया है। उन्होंने X पर लिखा- प्रिय किसान भाइयों और बहनों, हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हर योजना, हर निर्णय किसान हित में है और रहेगा। 2 अगस्त को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश के करोड़ों अन्नदाताओं के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी करने जा रहे हैं। यह सिर्फ एक राशि नहीं, बल्कि आपके परिश्रम, त्याग और संकल्प को देश द्वारा दिया गया सम्मान और आदर है।

देशभर से किसान साथी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अपने संदेश भेज रहे हैं। मैं भी पटना से इस कार्यक्रम से जुड़ूंगा, और आप भी अवश्य जुड़ें। यह कार्यक्रम आपके गांव में, सभी कृषि विज्ञान केंद्रों में, ICAR के संस्थानों में, कृषि विश्वविद्यालयों में और मंडियों में आयोजित किया जाएगा। यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि किसान के स्वाभिमान और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका का उत्सव है। आइए, हम सब इस अभियान का हिस्सा बनें।

Published on:
02 Aug 2025 10:50 am
Also Read
View All

अगली खबर