8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Kisan Samman Nidhi की 20वीं किस्त आज होगी जारी, बैंक खाते में ऐसे करें चेक

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के करीब 9.7 करोड़ किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर करेंगे। वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफर करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
PM Kisan nidhi

पीएम किसान सम्मान निधि की अब 21वीं किस्त आएगी। (फोटो सोर्स-पत्रिका)

PM Kisan Samman Nidhi: देशभर के करोड़ों किसानों का इंतजार आज खत्म हो गया है। प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त आज जारी होगी। पीएम मोदी (PM Modi) लगभग 11 बजे के करीब योजना की राशि जारी करेंगे। वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से योजना की राशि किसानों के खातों में डालेंगे। केंद्र सरकार ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के करीब 9.7 करोड़ किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर करेंगे।

किसान सम्मान निधी की बीसवीं किस्त सिर्फ उन्हीं किसानों के खाते में आएगी। जिन्होंने अपनी ई-KYC पूरी कर ली है। साथ ही, जिनका भूमि अधिकार सत्यापन हो चुका है। जिन किसानों ने यह दोनों जरूरी कार्य पूरे नहीं किए हैं। उनकी किस्त अटक सकती है।

किस्त आ गई, कैसे करें चेक

सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर लाभार्थी स्थिति सेक्शन पर क्लिक करें। फिर नए पेज पर अपना आधार नंबर, खाता संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज करें। अब जानकारी भरने के बाद GET डेटा पर क्लिक करें। इसके बाद आपको लाभार्थी स्थिति देख सकते हैं। इसके साथ ही, यहां आप यह भी जान सकते हैं कि आपकी पिछली किस्त कब आई थी। बीसवीं किस्त का भुगतान किया गया है कि नहीं।

किसान सम्मान योजना देश की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट योजना है। केंद्र सरकार देश के गरीब किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता हर साल 3 बराबर किस्तों के रूप में भेजी जाती है।