Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में पैसा निवेश करने के कई फायदे होते है। सबसे पहली बात यह केंद्र सरकार द्वारा संचालित होने की वजह से आपका पैसा सुरक्षित रहता है। कुछ योजनाओं में टैक्स छूट का फायदा भी उठा सकते है।
Post Office Scheme: आज इस महंगाई के दौर को देखते हुए सभी को बचत करनी चाहिए। यदि आप भी निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस स्कीम्स बेहतर विकल्प हो सकते है। पोस्ट ऑफिस में निवेश करने के कई फायदे होते हैं। यह सरकारी योजना होने की वजह से आपका पैसा सुरक्षित रहता है। इसके साथ ही कुछ योजनाओं में सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का फायदा भी उठा सकते है। वैसे पोस्ट ऑफिस में कई तरह की बचत योजनाएं चलती हैं। आज आपको सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के बारे में बताने जा रहे है।
अधिकांश लोग नौकरी के दौरान ही पेंशन रिटायरमेंट का प्लान बना लेते है। थोड़ी थोड़ी बचत से बुढापे का सहारा तैयार कर लेते है। अगर आप भी रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं और पेंशन के रूप में अच्छा रिटर्न पाना चाहते है। इसके लिए आपको ऐसी पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करना चाहिए, जो पांच साल तक हर महीने 20,500 रुपए की कमाई हो।
पेंशन रिटायरमेंट प्लान के लिए पोस्ट ऑफिस सीनियर सीटिजन स्कीम बेहतरीन विकल्प हो सकती है। केंद्र सरकार की ओर से संचालित इस योजना में अन्य सेविंग स्कीम्स के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है। ऑफिस सीनियर सीटिजन स्कीम का मैच्योरिटी टैन्योर पांच साल है। सबसे खास बात यह है कि इस स्मॉल सेविंग स्कीम में केवल 60 साल से अधिक उम्र के लोग ही निवेश कर सकते हैं। इसमें 8.2 प्रतिशत का रिटर्न दिया जा रहा है।
यदि आप सीनियर सीटिजन सेविंग स्कीम में 30 लाख रुपए निवेश करते है। हर साल आपको करीब 2 लाख 46 हजार रुपए का ब्याज मिलेगा। इसका महीने के हिसाब से कैलकुलेटर करते है तो यह राशि 20,500 रुपए हो जाती है। इस योजना में खाता खुलवाने के लिए कुछ शर्ते है। इसमें खाता खोलवाने वाले की उम्र 60 साल से अधिक होनी चाहिए। हालांकि 55 से 60 साल के बीच स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने वाले लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।