रेलवे के मेगा मास्टर प्लान के तहत अब जयपुर, इंदौर, भोपाल और रायपुर समेत देश के 48 प्रमुख शहर 'रेल नगरी' के रूप में विकसित होंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की इस योजना से स्टेशनों की क्षमता दोगुनी होगी, नई ट्रेनें चलेंगी और यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी। जानें आपके शहर में क्या-क्या बदलेगा और कौन से 48 शहर इस लिस्ट में शामिल हैं
Indian Railways Hub Development: आने वाले पांच साल में जयपुर, जोधपुर, भोपाल, इंदौर, रायपुर, उज्जैन 'रेलनगरी' बन जाएं तो चौंकिएगा नहीं। रेलनगरी इस रूप में कि इन स्टेशनों की यात्री सुविधाओं, कनेक्टिविटी, ट्रेनों और यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होगा। देश के किसी भी बड़े शहर के लिए इन स्टेशनों के लिए रेल सेवा सुलभ हो सकती है। दरअसल रेलवे ने नेटवर्क को आधुनिक और सक्षम बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए जयपुर, जोधपुर, भोपाल, इंदौर, रायपुर और उज्जैन समेत 48 प्रमुख शहरों को रेलवे हब के रूप में विकसित की योजना तैयार की है। इस योजना के परवान चढ़ने पर इन शहरों में रेलवे स्टेशनों की सभी क्षमताएं और सुविधाएं दोगुनी की जाएगी।
देश में रेल यात्रा की मांग में तेजी से बढ़ोतरी नई रेल गाडि़यों के संचालन की क्षमता को वर्तमान स्तर से दोगुना करना जरूरी माना गया है। ऐसे में स्टेशनों की वर्तमान बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए रेलवे अपने मास्टर प्लान के तहत काम कर रहा है। इसके तहत टर्मिनलों की क्षमता बढ़ाने के दौरान संबंधित शहर के आसपास के स्टेशनों को भी ध्यान में रखा जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस योजना पर सीधे ध्यान दे रहे हैं।
एक शहर से दूसरे शहर या लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक्सप्रेस, मेल, वंदे भारत या सुपरफास्ट ट्रेनों की संख्या बढ़ाना तय किया है। इसके लिए बेहतर प्लेटफॉर्म और टर्मिनल, आरामदायक प्रतीक्षालय विकसित होंगे। योजना में उपनगरीय रेल भी शामिल हैं जिसके विस्तार से मुंबई, दिल्ली, कोलकाता समेत अन्य कुछ अन्य शहरों में ज्यादा फेरे (फ्रीक्वेंसी) वाली लोकल ट्रेनें चल सकेगी। साथ ही भीड़ संभालने के लिए चौड़े प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज, एस्केलेटर आदि सुविधाएं विकसित होंगी।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर, जोधपुर, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, रायपुर, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद, पटना, लखनऊ, पुणे, नागपुर, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, मथुरा, अयोध्या, आगरा, पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, चंडीगढ़, लुधियाना, अमृतसर, जम्मू, वडोदरा, सूरत, मडगांव, कोचीन, पुरी, भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, तिरुपति, हरिद्वार, गुवाहाटी, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मैसूर, कोयंबटूर, टाटानगर, रांची और बरेली।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस कदम से हमारे रेलवे नेटवर्क का उन्नयन होगा और राष्ट्रव्यापी संपर्क सुविधा में सुधार होगा। यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने और भीड़ भाड़ को कम करने के लिए विभिन्न शहरों में कोचिंग टर्मिनलों का विस्तार कर रहे हैं। सुविधाओं के साथ अनुभागीय एवं परिचालन क्षमताओं को बढ़ा रहे हैं।