राष्ट्रीय

Rain Alert: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जगहों पर तेज हवा-गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश

Heavy Rain Alert: 12 से 15 जून के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और कर्नाटक में तेज सतही हवाएं (गति 50-60 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है।

2 min read
Jun 11, 2025
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। फोटो: IANS

Rain Alert: उत्तर भारत में इस समय भीषण गर्मी और हीट वेव का प्रकोप जारी है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है और अगले कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद कम है। हालांकि देश के कुछ राज्यों में बारिश भी हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है। IMD के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान केरल और माहे, कर्नाटक, लक्षद्वीप में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

भारी बारिश की जताई संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक 11 तारीख को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा 12 से 15 जून के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना और 12 से 17 जून के दौरान तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

11 से 17 जून के दौरान होगी भारी बारिश

वहीं मौसम विभाग ने  12 और 13 जून को केरल और माहे, 11 से 17 जून के दौरान कर्नाटक और 11 जून को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, 14 से 16 जून के दौरान केरल और माहे में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना भी जताई है।

 इन जगहों पर होगी मध्यम बारिश

IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक 11 से 13 जून के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना में छिटपुट गरज, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

इसके अलावा 12 से 15 जून के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और कर्नाटक में तेज सतही हवाएं (गति 50-60 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है।

गरज के साथ होगी बारिश

मौसम विभाग ने 11 जून को मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा, कोंकण और गोवा में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं बिजली गिरने और बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।

अगले 7 दिन बारिश का अलर्ट

अगले 7 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है और 11 से 13 जून के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा में आंधी, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति वाली तेज़ हवाओं के साथ अलग-अलग/कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है। 

Published on:
11 Jun 2025 09:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर