राष्ट्रीय

Rain Warning: अगले 4 दिन आसमान से बरसेगी आफत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather warning: 14 जून से 17 जून के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, कर्नाटक में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है।

2 min read
Jun 14, 2025
मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट किया जारी (Photo-Patrika)

Rain Warning: उत्तर भारत इन दिनों भीषण हीट वेव की चपेट में है, जिसने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। इसी बीच मौसम विज्ञान का नया अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग के नए अपडेट के मुताबिक देश के कई राज्यों में अगले चार दिन भारी बारिश का अनुमान जताया है। IMD ने 18 जून को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना की संभावना जताई है।

इन स्थानों पर होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने 14 और 15 जून को लक्षद्वीप, 14 जून से 17 जून के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना,  16 और 17 जून को उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 16 और 17 जून को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा 17 जून को केरल और माहे, 16 और 17 जून को तटीय कर्नाटक, 15 से 17 जून के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी भारी बारिश की संभावना जताई है। 

इन जगहों पर भी होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, गुजरात राज्य, लक्षद्वीप, मराठवाड़ा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तेलंगाना और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।

तेज हवा चलने की जताई संभावना

14 जून से 17 जून के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, कर्नाटक में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा छिटपुट तूफान, बिजली गिरने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। 

मध्यम बारिश की जताई संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक 14 से 16 जून के दौरान गुजरात में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही विभाग ने आंधी, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना जताई है।

इन जगहों पर हो सकती है बहुत भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 14 जून को मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 18 से 20 जून के दौरान कोंकण और गोवा,  17 से 20 जून के दौरान मध्य महाराष्ट्र; 14 और 17 से 19 जून के दौरान गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। 

Published on:
14 Jun 2025 07:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर