राष्ट्रीय

PDP का घोषणा पत्र जारी, महबूबा मुफ्ती ने किए कई वादे, कांग्रेस और NC से गठबंधन पर बोलीं- एजेंडा मानेंगे तब ही होगा गठबंधन

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में विधानसभा चुनावों (Assembly Election) की तारीख का ऐलान होने के बाद राजनैतिक हलचल तेज हो गई है। विधानसभा चुनावों को लेकर जम्मू कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने अपना घोषणापत्र (Manifesto) जारी किया है।

2 min read
Aug 24, 2024

Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में विधानसभा चुनावों (Assembly Election) की तारीख का ऐलान होने के बाद राजनैतिक हलचल तेज हो गई है। विधानसभा चुनावों को लेकर जम्मू कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने अपना घोषणापत्र (Manifesto) जारी किया है। घोषणा पत्र को जारी करते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि अगर हमारी सरकार (Government) बनती है तो 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे।

200 यूनिट बिजली देंगे फ्री

महबूबा मुफ्ती ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि सत्ता में आने पर हम 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे। इसके साथ ही हम पानी पर टैक्स खत्म करना चाहते हैं, पानी के लिए मीटर नहीं होने चाहिए। हम गरीबों के लिए एक साल में 12 सिलेंडर देंगे। 

पुरानी पेंशन योजना की जाएगी लागू

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया तेज की जाएगी और संविदा शिक्षकों का मानदेय भी बढ़ाया जाएगा। जेल में बंद लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता भी प्रदान की जाएगी। मंदिर-मस्जिद और गुरुद्वारों को फ्री बिजली दी जाएगी। 

गठबंधन पर बोली महबूबा

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस (Congress) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) से समर्थन पर कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन हुआ है, ना कि एजेंडे पर। अगर दोनों पार्टी हमारे दल के एजेंडे को मानेंगे तो हम गठबंधन के लिए तैयार हैं। हमारा जम्मू कश्मीर की समस्या का समाधान करने का ही एजेंडा है।  

3 चरणों में होंगे चुनाव

बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा हो चुकी है। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरे चरण का मतदन 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होंगे। इसके साथ ही 4 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम को घोषित किया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर