18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह के सवालों पर कांग्रेस नेता का पलटवार, कहा- क्या PDP से गठबंधन करने से पहले आपने घोषणापत्र पढ़ा था?

अमित शाह के सवालों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जब पीडीपी (PDP) से बीजेपी (Bjp) ने गठबंधन किया तब उनका घोषणापत्र (Manifesto) पढ़ा था।

less than 1 minute read
Google source verification

Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में 10 साल बाद होने जा रहे विधानसभा चुनावों (Assembly Election) की तारीख का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में गठबंधन भी होने शुरू हो गए है। विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस (Congress) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के बीच गठबंधन हुआ है। इस गठबंधन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सवाल उठाए हैं। विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के बीच हुए गठबंधन को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी (Congress) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से 10 सवाल पूछे हैं। अब इन सवालों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जब पीडीपी (PDP) से बीजेपी (Bjp) ने गठबंधन किया तब उनका घोषणापत्र (Manifesto) पढ़ा था।

पवन खेड़ा ने किया पलटवार

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हम अमित शाह से यह जानना चाहते हैं जब पीडीपी के साथ गठबंधन किया था तब क्या पीडीपी का घोषणापत्र पढ़ा था? उस घोषणापत्र में इंडिया (India) और पाकिस्तान (Pakistan) दोनों की करेंसी के बारे में जिक्र था कि दोनों को लागू किया जाए। उसमें स्वशासन का लंबा दस्तावेज था। इसके बावजूद आपने उससे गठबंधन कर सरकार बनाई। सरकार बनाने के बाद आपने साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनाया। उसमें लिखा था अटल जी के रास्ते पर चलते हुए हम हुर्रियत से बातचीत करेंगे। क्यों लिखा था बताइए?

यह भी पढ़ें-श्रीनगर में बोले Rahul Gandhi, कहा- नफरत को मोहब्बत से हराएंगे, कश्मीर से हम डर को मिटाना चाहते हैं