राष्ट्रीय

Fact Check: Lawrence Bishnoi को Salman Khan ने दी बड़ी चुनौती, ‘माना आप बहुत ताकतवर हो लेकिन क्या अपने लोगों को…’

Lawrence Bishnoi: सोशल मीडिया पर इन दिनों सलमान खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैै। इस वीडियो में अभिनेता लॉरेंस बिश्नोई गैंग को चुनौती देते हुए नजर आ रहे है।

2 min read
Oct 15, 2024

Lawrence Bishnoi: महाराष्ट्र में उद्योगपति-राजनेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोलीमार कर हत्या कर दी है। इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। इस घटना से हर कोई हैरान और दुखी है। इस हमले के बाद से गुजरात के जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में है। अपने अजीज दोस्त को खोकर सलमान खान भी टूट गए हैं। बाबा सिद्दीकी पर हुए हमले के बाद सलमान की सुरक्षा को लेकर नवी मुंबई पुलिस भी अलर्ट हो गई है। इसी बीच सलमान खान ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बड़ी चुनौती दी है। हालांकि सलमान खान का यह वीडियो साल 2020 कोरोना काल के समय का है। इसको एडिट करके अब वायरल किया गया है।

सलमान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को दी चुनौती

सोशल मीडिया पर इन दिनों सलमान खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैै। इस वीडियो में अभिनेता लॉरेंस बिश्नोई गैंग को चुनौती देते हुए नजर आ रहे है। सलमान कह रहे है कि मान लिया बड़े ताकतवर हो आप, बड़े बहादुर हो आप, इतने बहादुर और ताकतवर हो आप, क्या अपने परिवार वालों को कांधा दोगे, उनकी अर्थी उठावो गे, इतना जिगर है आपके पास, क्यों आप यमराज और मौत बनना चाहते हो, क्यों अपने परिवार के लोगों का राम नाम सत्य है करना चाहते हो।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इस वीडियो को एक्स पर Sayyad Uzma Parveen 786 के यूजर ने 14 अक्टूबर को शाम 7:23 PM पोस्ट किया है। अब तक इस वीडियो को 392.7K लोग देख चुके है। 155 यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे चुके है। इतना ही नहीं यह वीडियो 994 रिपोस्ट हुआ है। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है और तरह तरह की राय दे रहे है। हालांकि अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वर्ष 2020 का बताया जा रहा है।

फैक्ट चेक

फैक्ट चेक के दौरान पता चला कि यह वीडियो पुराना है और इसको एडिट करके वायल किया गया। इस वीडियो को अप्रैल 2020 में अपलोड किया गया था, जब अभिनेता सलमान खान ने कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों की आलोचना करते हुए एक संदेश जारी किया था। यह वीडियो उस समय वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की थी।

लॉरेंस की हिटलिस्ट में सलमान खान का नाम

आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोइ की हिटलिस्ट में सलमान खान सहित कुछ बड़े नाम शामिल हैं। यह मुद्दा खान के काले हिरण शिकार मामले में शामिल होने के बाद से शुरू हुआ। बिश्नोई समुदाय के लोग काले हिरण का बहुत सम्मान करते हैं। अभिनेता पर निगरानी रखने के लिए बिश्नोई ने अपने सहयोगी संपत नेहरा को भेजा था। नेहरा को हरियाणा पुलिस के विशेष कार्य बल ने गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पुलिस बल पहुंच जाने के कारण इस वर्ष अप्रैल में गोलीबारी का प्रयास भी विफल रहा।

Updated on:
29 Oct 2024 12:12 pm
Published on:
15 Oct 2024 02:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर