राष्ट्रीय

कांग्रेस शासित प्रदेश में ‘वोट चोरी’ को लेकर बीजेपी पर बड़ा एक्शन, पूर्व विधायक समेत इन लोगों पर दर्ज हुआ मामला

एसआईटी ने दावा किया कि इन लोगों ने वोटर लिस्ट से नाम हटवाने के लिए बड़े कॉल सेंटर नेटवर्क का इस्तेमाल किया।

2 min read
Dec 13, 2025
राहुल गांधी ने वोट चोरी का लगाया आरोप (Photo-IANS)

Vote Chori Case: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में वोट चोरी होने का आरोप लगाया था। वहीं अब इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने बीजेपी नेताओं पर बड़ा एक्शन लिया है। SIT ने पूर्व बीजेपी विधायक, उनके बेटे सहित सात व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

ये भी पढ़ें

SIR को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, 5 राज्य और 1 UT में बढ़ाई समयसीमा

22 हजार पन्नों की चार्जशीट की दाखिल

बता दें कि एसआईटी ने वोटर लिस्ट से पात्र मतदाताओं के नाम कटवाने के मामले में 22 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। यह कलबुर्गी की सिटी ACMM कोर्ट में दाखिल की गई। इसमें वोटर लिस्ट से 5,994 लोगों के नाम हटाए जाने का आरोप लगाया गया है। 

किस-किसको बनाया आरोपी

एसआईटी ने बीजेपी के पूर्व विधायक सुभाष गुट्टेदार को मुख्य आरोपी बनाया है, जबकि उनके बेटे हर्षनद और पांच अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है। SIT ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव 2023 से पहले इन्होंने सुनियोजित तरीके से वोटर लिस्ट से 5,994 वोटरों के नाम हटवाने की साजिश रची थी। 

‘कॉल सेंटर नेटवर्क का किया इस्तेमाल’

एसआईटी ने दावा किया कि इन लोगों ने वोटर लिस्ट से नाम हटवाने के लिए बड़े कॉल सेंटर नेटवर्क का इस्तेमाल किया। लोगों के फर्जी आवेदन भरे गए और नाम हटवाने के बदले पैसे भी दिए गए। बता दें कि यह मामला सबसे पहले कांग्रेस विधायक बीआर पाटिल ने उठाया था।

क्या बोले हर्षानंद

वहीं एसआईटी द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के बाद हर्षानंद ने आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके पिता को इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है। 

एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है। उस पर आरोप था कि वह OTPbazaar नामक एक वेबसाइट चलाता था, जो अमेरिका स्थित एक प्लेटफॉर्म से जुड़ी थी और "OTP बाईपास" की सुविधा प्रदान करती थी। हालांकि बाद में उसे रिहा कर दिया था। 

ये भी पढ़ें

मैं 16 साल की उम्र में… सोनागाछी की यौनकर्मियों को SIR से डर, अधूरे कागजों से बढ़ी मुश्किलें

Published on:
13 Dec 2025 04:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर