राष्ट्रीय

सोनम वांगुचक को बिना सबूत के किया गिरफ्तार! लद्दाख डीजीपी के वायरल वीडियो का क्या है सच

सोशल मीडिया पर लद्दाख डीजीपी की वायरल वीडियो की PIB ने जांच की, जिसे डीपफेक बता दिया। PIB ने कहा- वीडियो में जो दावा किया जा रहा है, वह झूठा है।

2 min read
Sep 30, 2025
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार और लद्दाख प्रशासन को जारी किया नोटिस (फोटो-IANS)

सोशल मीडिया पर सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया गया कि वांगचुक को बिना सबूत के गिरफ्तार किया है। इस वीडियो पर प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) फैक्ट चेक ने मंगलवार को कहा कि वीडियो में किया जा रहा दावा झूठा है और यह डीपफेक वीडियो है। 

ये भी पढ़ें

लेह हिंसा के बाद सोनम वांगचुक पर केंद्र सरकार ने की कार्रवाई, SECMOL का FCRA लाइसेंस रद्द

वीडियो में किया जा रहा दावा निकला झूठा

वीडियो को डीपफेक बताते हुए पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा- लद्दाख के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. एसडी सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि सोनम वांगचुक को बिना किसी सबूत के भारतीय रक्षा मंत्री के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया था। हालांकि लद्दाख डीजीपी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।

मूल वीडियो की पोस्ट

वहीं इस मामले को स्पष्ट करने के लिए PIB ने लद्दाख के डीजीपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का मूल वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने सोनम वागंचुक की गिरफ्तारी का विवरण बताया था।

हिंसा भड़काने के आरोप में किया गिरफ्तार

डीजीपी ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को लेह शहर में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत राजस्थान की जोधपुर जेल में हैं।

4 लोगों की हुई मौत

लेह शहर में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 70 अन्य घायल हो गए। वहीं लेह प्रशासन ने कहा- भीड़ ने सीआरपीएफ के एक वाहन को आग लगा दी, जिसका उद्देश्य वाहन के अंदर बैठे सीआरपीएफ जवानों को जिंदा जलाना था।

बीजेपी ऑफिस में लगाई आग

बता दें कि लेह में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय वाहनों में आग लगा दी थी। शहर में 24 सितंबर को कर्फ्यू लगा दिया गया था और अब भी कर्फ्यू में ढील दी जा रही है। मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई।

ये भी पढ़ें

Leh Violence: लेह हिंसा के बाद CBI जांच के दायरे में आया सोनम वांगचुक का संस्थान, अवैध तरीके से फंड जुटाने का लगा आरोप

Published on:
30 Sept 2025 03:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर