राष्ट्रीय

SSLC: परीक्षा में बेटा हुआ फेल, माता-पिता ने हौसला बढ़ाने के लिए किया भव्य आयोजन

Karnataka Student Fail: कर्नाटक का एक विद्यार्थी 10वीं में फेल हो गया जिसका हौसला बढ़ाने के लिए माता-पिता ने इसे नई शुरुआत का मौका मानते हुए केक काटने का आयोजन किया।

2 min read
May 05, 2025

Viral News: आमतौर पर परीक्षा में सफलता पर ही जश्न मनाया जाता है, लेकिन कर्नाटक के बागलकोट में एक माता-पिता ने अपने बेटे की असफलता को भी उत्सव की तरह मनाकर समाज के सामने एक अनोखी मिसाल पेश की है। बागलकोट के नव नगर में रहने वाले अभिषेक चोलाचगुड्डा, जो बासवेश्वर इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ते हैं, इस साल SSLC (कक्षा 10) की परीक्षा में सभी छह विषयों में फेल हो गए। लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें डांटने या शर्मिंदगी महसूस कराने के बजाय, उनके हौसले को बढ़ाने के लिए एक अनोखा कदम उठाया।

परिवार ने बढ़ाया हौसला

अभिषेक के पिता ने बताया कि उनका बेटा ने पूरे साल मेहनत की थी और परीक्षा को गंभीरता से दिया था, लेकिन नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं आए। परिवार ने इस असफलता को एक नई शुरुआत का मौका मानते हुए केक काटने का आयोजन किया। इस समारोह में अभिषेक के माता-पिता के साथ उनकी बहन, दादी और अन्य रिश्तेदार भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर अभिषेक का हौसला बढ़ाया और उसे अगले साल बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

परिवार ने बताई वजह

परिवार का कहना है कि इस आयोजन का मकसद अभिषेक को निराशा से बचाना और उसे यह विश्वास दिलाना था कि असफलता जिंदगी का अंत नहीं है। अभिषेक के पिता ने कहा, “हम नहीं चाहते थे कि वह इस नतीजे से टूट जाए या कोई गलत कदम उठाए। हमने उसे समझाया कि मेहनत और लगन से वह अगली बार जरूर सफल होगा।”

सकारात्मक सोच का बढ़ावा

इस घटना से लोग माता-पिता की इस सकारात्मक सोच की जमकर तारीफ कर रहे हैं। नेटिज़न्स ने इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया है, जो आज के दौर में बच्चों पर पड़ने वाले अकादमिक दबाव को कम करने की दिशा में एक बड़ा संदेश देता है। कर्नाटक SSLC परीक्षा के नतीजे 2 मई 2025 को घोषित किए गए थे, जिसमें कुल 66.14% छात्र पास हुए। जो छात्र इस बार पास नहीं हो सके, उनके लिए पूरक परीक्षाएं (सप्लीमेंट्री एग्जाम) 26 मई से 2 जून तक आयोजित की जाएंगी। अभिषेक भी इस मौके का फायदा उठाकर अपनी पढ़ाई को और मजबूत करने की तैयारी में जुट गए हैं।

Updated on:
05 May 2025 12:24 pm
Published on:
05 May 2025 11:54 am
Also Read
View All

अगली खबर