राष्ट्रीय

Starlink India: भारत में जल्द शुरू होगा Elon Musk का स्टारलिंक, घरेलू कनेक्शन के मंथली प्लान के लिए देने होगे इतने रुपये

Starlink India: एलन मस्क की स्टारलिंक ने आखिरकार भारत में अपनी आवासीय सैटेलाइट इंटरनेट सेवा की कीमत का खुलासा कर दिया है।

less than 1 minute read
Dec 08, 2025
भारत में जल्द शुरू होगा Elon Musk का स्टारलिंक

Starlink Will Start Soon In India: एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने भारत में अपनी रेजिडेंशियल सैटेलाइट इंटरनेट सेवा की आधिकारिक कीमतें घोषित कर दी हैं। कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर अपडेट के अनुसार, मासिक शुल्क 8,600 रुपये होगा, जबकि हार्डवेयर किट (डिश + राउटर) के लिए एकमुश्त 34,000 रुपये देने होंगे।

ये भी पढ़ें

नेहरू ने ISRO-DRDO नहीं शुरू किया होता तो मंगलयान और तेजस नहीं होता: प्रियंका गांधी का PM मोदी पर संसद में तंज

मुख्य विशेषताएं

  • असीमित हाई-स्पीड डेटा
  • 30 दिन का फ्री ट्रायल
  • 99.9% अपटाइम गारंटी
  • बारिश-तूफान में भी स्थिर कनेक्टिविटी

हालांकि सेवा अभी पूरी तरह शुरू नहीं हुई है। वेबसाइट पर ज्यादातर पिनकोड डालने पर मैसेज आता है– 'Starlink Residential आपके क्षेत्र में अभी उपलब्ध नहीं है।' उपलब्धता मानचित्र में भारत को अभी भी नियामक अनुमोदन लंबित दिखाया जा रहा है।

तैयारी जोरों पर

चंडीगढ़, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और नोएडा में गेटवे अर्थ स्टेशन बन रहे हैं। बेंगलुरु ऑफिस के लिए भुगतान, लेखा और टैक्स विशेषज्ञों की भर्ती शुरू। इस साल की शुरुआत में DoT से 5 साल का कमर्शियल सैटेलाइट ब्रॉडबैंड लाइसेंस मिल चुका है। मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले हफ्तों में कंपनी वाणिज्यिक लॉन्च की तारीख और शहर-विशिष्ट प्लान की पूरी जानकारी देगी।

1 दिसंबर को जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के पॉडकास्ट में एलन मस्क ने कहा था, भारत में स्टारलिंक उन लाखों लोगों तक इंटरनेट पहुंचाएगा, जहां आज भी फाइबर या मोबाइल नेटवर्क नहीं है। दूरदराज के गांवों, पहाड़ी इलाकों और समुद्री क्षेत्रों के लिए यह सेवा गेम-चेंजर मानी जा रही है, भले ही शुरुआती कीमत प्रीमियम हो।

ये भी पढ़ें

‘क्या जिन्ना के मुन्ना को भी वंदे मातरम से दिक्कत’, संसद में अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

Published on:
08 Dec 2025 06:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर