राष्ट्रीय

पहले सड़क पर लिटाकर जमकर पीटा, फिर घायल युवक को ‘थार’ से मारी जोरदार टक्कर, वायरल हुआ दर्दनाक Video

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक गाड़ी चलाने वाले का कोई सुराग नहीं मिला है।

2 min read
Jun 04, 2025
दिल्ली-एनसीआर से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है ( Video Screenshot)

दिल्ली-एनसीआर से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लहूलुहान युवक सड़क पर चलता नजर आ रहा है। युवक के कपड़े फटे हुए हैं और हाथ में एक बड़ा पत्थर पकड़े हुए है। तभी पीछे से एक थार एसयूवी तेज़ रफ्तार से आकर उसे जोरदार टक्कर मार देती है। टक्कर इतनी भयंकर थी कि युवक सड़क किनारे नाली में गिर जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना नोएडा के सेक्टर 53 की बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन वाहन चालक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

पुलिस का बयान और जांच की प्रगति

नोएडा के अतिरिक्त उप पुलिस आयुक्त (ADCP) सुमित कुमार शुक्ला ने बताया, "सोमवार को सेक्टर 53 के पास दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ, जो सेक्टर 24 पुलिस थाना क्षेत्र में आता है।" उन्होंने आगे कहा कि वायरल वीडियो में एक एसयूवी युवक को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रही है। जांच में पता चला कि झगड़ा इंस्टाग्राम पर हुए कुछ कमेंट्स को लेकर शुरू हुआ था।

घायल युवक की पहचान और बयान

घायल युवक की पहचान 24 वर्षीय सौरभ के रूप में हुई है। उसे सिर में चोट लगी है, लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सौरभ ने पुलिस को बताया कि वह अपने छोटे भाई के साथ नोएडा में एक दोस्त से मिलने गया था, तभी यह घटना हुई।

सौरभ ने कहा, "मेरे दोस्त ने फोन करके बताया कि कुछ लोग उसके साथ बदसलूकी कर रहे हैं। जब हम वहां पहुंचे, तो पता चला कि वे वही लोग थे जिन्होंने पहले हमारे खिलाफ केस किया था, जो बाद में सबूत न होने के कारण रद्द हो गया।" सौरभ ने आगे बताया, "उन्होंने हम पर लाठी, डंडे और चाकू से हमला किया और फिर दो बार थार से मुझे टक्कर मारी।"

पुलिस की कार्रवाई

सेक्टर 24 पुलिस थाना में तेज रफ्तार से वाहन चलाने, चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। ADCP सुमित कुमार शुक्ला ने कहा, "हमने तीन टीमें बना दी हैं ताकि आरोपी को पकड़ा जा सके और वाहन जब्त किया जा सके। पुलिस आरोपी की पहचान में लगी हुई है और जल्द गिरफ्तारी होगी।"

Updated on:
04 Jun 2025 08:41 am
Published on:
04 Jun 2025 08:40 am
Also Read
View All

अगली खबर